अहमदाबाद विमान दुर्घटना: 101 शव परिजनों को सौंपे गए, 135 डीएनए मैच हुए
अहमदाबाद: अहमदाबाद में दुखद एयर इंडिया विमान हादसे के छठे दिन अहमदाबाद सिविल अस्पताल में डीएनए सैंपलिंग और मैचिंग का काम युद्धस्तर पर जारी है. इस संबंध में सिविल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अब तक 135 डीएनए मैच हो चुके हैं और 101 शव परिजनों को सौंपे गए हैं.
101 शव परिजनों को सौंपे गए
अहमदाबाद सिविल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:45 तक 135 डीएनए मैच हो चुके हैं. वहीं, 101 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इसके अलावा 12 परिवार आज कुछ घंटों में यहां से शव लेकर जाएंगे. बीजे मेडिकल कॉलेज के 4 छात्रों की मौत हुई है. इसमें एक डॉक्टर सूरत का है जो अपनी बहन से मिलने आया था.
डीएनए सैंपल मिलान की प्रक्रिया
डॉ. राकेश जोशी ने आगे बताया कि डीएनए टेस्ट करना हमारी टीम के लिए बड़ी चुनौती है. शरीर के अंगों को देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन टीम पूरी मेहनत से काम कर रही है. चूंकि डीएनए सैंपल मिलान और प्रक्रिया बहुत संवेदनशील है और इसमें कानूनी मामले भी जुड़े हैं. इसलिए इस प्रक्रिया को बहुत गंभीरता और तेजी से पूरा किया जा रहा है. जैसे-जैसे नतीजे आएंगे, प्रक्रिया में तेजी आएगी और समय भी कम लगेगा.
शव स्वीकार करने की व्यवस्था
डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि डीएनए सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है, जांच भवन में डीएनए सैंपल की व्यवस्था की गई है. जब परिजन शव स्वीकार करने आएंगे, तो उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज प्रक्रिया जल्दी पूरी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं.
Comments are closed.