अग्रोहा में विश्व का सबसे विशाल होगा आद्य महालक्ष्मी मंदिर: गोपाल शरण
अग्रोहा में विश्व का सबसे विशाल होगा आद्य महालक्ष्मी मंदिर: गोपाल शरण
मन्दिर से 10 करोड़ अग्रवाल समाज के साथ सर्व समाज का सहयोग
18 प्रदेशों मे जन आशीर्वाद यात्रा रथ फरवरी के प्रथम चरण मे चल रहा
मन्दिर निर्माण हेतु हर सम्भव सहयोग बनाऐ रखने का आश्वासन दिया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। कुल देवी महालक्ष्मी जी की जन आशीर्वाद के स्वागत में पालम विहार में महा आरती आयोजन में जिले के प्रबुद्ध समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। साथ ही मन्दिर निर्माण हेतु अपना हर सम्भव सहयोग निरन्तर बनाऐ रखने का आश्वासन दिया।
वैश्य उत्थान संघ परिवार सेक्टर 21-22-23 एवं पालम विहार के अग्र बन्धुओं के साथ ही जिले के वरिष्ठ प्रबुद्ध समाजसेवी सेक्टर 23 स्थित वरिष्ठ अग्र प्रतिनिधि और क्षेत्र के संरक्षक सुनील गोयल के आवास पर आयोजित महा आरती आयोजन में एकत्रित हुए। महा आरती में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से पवन जिन्दल, ईश्वर मित्तल, जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुन्दर दास अग्रवाल, वैश्य धर्मशाला सैक्टर चार सात के प्रधान विजय अग्रवाल, सीएम विन्डो सदस्य अमित गोयल इत्यादि मौजूद रहे। यहां अपने संबोधन में व्यापारी कल्याण बोर्ड हरियाणा के प्रथम चेयरमैन तथा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि आद्य महालक्ष्मी का मन्दिर विश्व पटल पर गौरव और एक हस्ताक्षर की भांति होगा, जिसकी भव्यता अदभुत होगी। शक्तिपीठ मे दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु परिसर में 300 वातानुकूलित कमरे भी बनाने हेतु योजना प्रस्तावित है।
मन्दिर से 10 करोड़ और अग्र समाज को जोङने हेतु 18 प्रदेशों मे जन आशीर्वाद यात्रा रथ फरवरी से प्रथम चरण मे चल रही हैं। परमपूज्य स्वामी अग्र कथा मर्मज्ञ आचार्य नर्मदा शंकर जी द्वारा पूजा को मत्रोच्चार कर संपन्न कराया गया। आयोजन में दौलत राम गर्ग, कमल अग्रवाल, मुकेश बंसल, सुभाष सिंघल, विजेन्द्र गोयल, गजेन्द्र गुप्ता, राम विलास सिंगला, राजीव मित्तल, रमेश सिंघल, प्रमोद अग्रवाल, अनुज गुप्ता, पवन गोयल, सुरेन्द्र गुप्ता, सुनीता सिंघल, सविता सिंघल, गौरव गोयल, अरूण गुप्ता, रजनी गुप्ता, सुन्दर लाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, ङीङी गुप्ता, सपना, राजेश कुमार, मदन गोपाल सिंगला, अमित गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, आरसी गुप्ता, राकेश, जीङी गुप्ता, वीणा अग्रवाल, रमन गुप्ता, एससी गुप्ता, बीएल अग्रवाल, आरपी बंसल अजय, हर्ष, त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल, ललित अग्रवाल समेत अनेक लोग शामिल रहे।
Comments are closed.