अग्निवीर वायुसेना एग्जाम डेट, सिटी इंफॉर्मेशन जारी: 18 से 24 जनवरी 2023 तक एग्जाम, फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून को आएगी🎖️👇
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख से लेकर शहर की डिटेल्स जारी हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एग्जाम डेट और सिटी इंफॉर्मेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के तहत वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 नवंबर 2022 से शुरू की गई थी।
18 जनवरी से होगी एग्जाम
वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 के बीच किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी 06 जनवरी 2023 को जारी कर दी गई है। वहीं फाइनल इनरोलमेंट लिस्ट 10 जून 2023 को जारी हो सकती है।
सिलेक्शन प्रोसेस 3 स्टेप्स में पूरी होगी
स्टेप 1. ऑनलाइन परीक्षा
स्टेप 2. ऑनलाइन एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू
स्टेप 3. मेडिकल एग्जाम
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी। आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी और सीना 5 सेमी फुलाना चाहिए।
Comments are closed.