अग्निपथ योजना हर युवा को देगी सैनिक बनने का अवसर: नवीन गोयल
अग्निपथ योजना हर युवा को देगी सैनिक बनने का अवसर: नवीन गोयल
-युवाओं से कहा, वे किसी के बहकावे में न आकर देश सेवा को आगे बढ़ें
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भारत की तीनों सेनाओं में अग्निपथ योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इस योजना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह योजना हर युवा को सैनिक बनकर देश सेवा करने का अवसर देगी। इसलिए देश के युवा विपक्षी राजनीतिक दलों के बहकावे में ना आकर देश सेवा के लिए आगे बढ़ें। भर्ती की तैयारी करें।
यहां जारी बयान में नवीन गोयल ने कहा कि यह दुख की बात है कि इस योजना को समझने से पहले ही युवाओं को विपक्ष ने आंदोलन की भट्ठी में धकेलना शुरू कर दिया है। इस योजना के अनेक फायदे युवाओं को होने वाले हैं। मात्र चार साल की नौकरी के बाद उन्हें सरकार उचित आर्थिक सम्मान देकर विदा करेगी। 25 प्रतिशत युवाओं को स्थायी नौकरी भी चार साल के बाद मिलेगी। अग्निपथ योजना से हमारी सेना भी जवान होगी। यानी सेना में अधिक से अधिक युवा होंगे। युवाओं में अनुशासन व कार्यक्षमता बढ़ेगी। सेना में चार साल तक नौकरी करके आने वाले युवा अपने आप में किसी भी नौकरी के लिए शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत और फिट होंगे। सरकार द्वारा एक विशेष सर्टिफिकेट इन युवाओं को चार साल बाद दिया जाएगा, जो कि उनके भविष्य में नौकरी या अन्य कार्यों में काम आएगा।
श्री गोयल ने कहा कि देश का आधा बजट इस समय तनख्वाह और पेंशन में खर्च होता है, लेकिन अग्निपथ योजना से यह बजट आर्मी को मजबूत बनाने में खर्च हो सकेगा। अति आधुनिक हथियारों की खरीद बड़े पैमाने पर की जा सकेगी। हालांकि अभी भी सरकार इन हथियारों को सेना के बेड़े में शामिल कर रही है। भविष्य में इसका और भी विस्तार हो सकेगा। अग्निपथ योजना को शिक्षा से जोड़ते हुए नवीन गोयल ने कहा कि युवा चार साल तक सैनिक रहते हुए पत्राचार के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 वर्ष के लिए सशस्त्र सेनाओं में अस्थाई नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवा शामिल हो सकते हैं। इन्हें भर्ती होने पर करीब 4.76 लाख रुपये का वार्षिक भत्ता मिलेगा। जो उनकी चार साल की सेवा के आखिर तक बढ़कर 6.92 लाख रुपये हो जाएगा। इन सैनिकों को वित्तीय पैकेज में 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर और चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 11.71 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा। अगर किसी सैनिक का निधन हो जाता है तो अग्निवीर के परिवार को 1 करोड़ की राशि भी दी जाएगी। यह तरह से यह योजना युवाओं का भविष्य मजबूत करेगी।
Comments are closed.