नूंह में उपद्रव के बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से मांगा सहयोग, शांति की अपील
Haryana: नूंह में उपद्रव के बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से मांगा सहयोग, शांति की अपील
हरियाणा : हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति तनावपूर्ण है और प्रशासन ने इस पर काबू पाने के लिए कई जिलों से पुलिस फोर्स मंगाई है। वहीं अफवाहों से बचने के लिए प्रशासन ने 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने अलग-अलग वीडियो जारी कर लोगों से शांति तथा भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें। राज्य सरकार ने इस मामले में गृह मंत्रालय से भी सहयोग मांगा है। वहीं, नलहड़ शिव मंदिर में फंसे लोगों को निकालने के लिए सीआरपीएफ के जवान पहुंच गये हैं।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से कई गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह में नलहड शिव मंदिर गए हुए थे। यात्रा जैसे ही शिव मंदिर के पास पहुंची, उसी दौरान पथराव किया गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के जय श्रीराम की जयकार करते ही मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध करने लगे। उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंके और कई गाड़ियों में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू पाने की कोशिश की। पुलिस ने भीड़ को शांत करने के लिए फायरिंग भी की। फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है। इस दौरान होमगार्ड के एक जवान की मौत की सूचना है। वहीं पत्थरबाजी में कई घायल हुए हैं। इसके अलावा भीड़ ने कई गाड़ियों में भी आग लगा दी।
कई इलाकों में फैली हिंसा
घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है और और कई जगहों से छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। नूंह के नगीना कस्बे में उपद्रवियों ने एक आयल मिल में आग लगा दी। वहीं, गांव सिगार में हिंदू परिवार के लोगों पर पथराव किये जाने की सूचना है। ये उपद्रव सोहना तक पहुंच गया है। वहां भी उपद्रवियों ने एक गाड़ी में आग लगा दी।
Comments are closed.