Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बिल्किस बनो केस के बाद महिला सुरक्षा पर सवाल-बेटी कैसे बचाएं

2,338

बिल्किस बनो केस के बाद महिला सुरक्षा पर सवाल-बेटी कैसे बचाएं

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! आज गुड़गांव के नागरिकों का समूह राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम
का ज्ञापन ए डी सी विश्राम कुमार मीणा को देकर आयाl डॉ सारिका वर्मा, श्रुति सिंह, एडवोकेट रचना, समाजसेवी अनु यादव, पारस जुनेजा, सिद्धांत गुप्ता और शत्रुंजय बेनीवाल ने जस्टिस फॉर विमेन नामक ग्रुप की तरफ से यह ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपाl डॉ सारिका वर्मा ने बताया जिस तरह बिलकिस बानो के अपराधियों को गैंगरेप और हत्या के जघन्य अपराधों के बावजूद राजनैतिक संरक्षण देते हुए रिहा कर दिया गया है, आज भारत के हर नागरिक के मन में डर बैठ गया हैl केवल नारेबाजी से तो बेटियां बच नहीं सकती इसके लिए समाज को ठोस कदम उठाने पड़ेंगेl
श्रुति सिंह का कहना है की अपराधी कौन सी जाति का है, धर्म का है , या राजनीतिक पार्टी का है इससे अपराध का माप तोल नहीं किया जा सकताl एडवोकेट रचना ने बताया जब तक लोगों को कानून का डर नहीं होगा , अंकिता, ज्योति यादव (निर्भया), उन्नाव ,कथूआ, हाथरस जैसे भयानक कांड होते रहेंगेl समाजसेवी अनु यादव और वार्ड 16 के पारस जुनेजा ने गुडगांव की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाने का मुद्दा उठायाl कई महीनों से अर्जुन नगर और सेक्टर 12 में स्ट्रीट लाइट लगाने की कोशिश अभी तक सफल नहीं हुई हैl सिद्धार्थ गुप्ता और शत्रुंजय बेनीवाल ने एमजी रोड पर शारीरिक व्यापार, ड्रग्स, गुंडागर्दी और गलत कामों का मुद्दा उठाया और बताया कि इफको चौक से सिकंदरपुर तक पूरा इलाका महिलाओं को छोड़ो आदमियों के लिए भी खतरनाक हो गया हैl एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने आश्वासन दिलाया की रोड सेफ्टी के तहत 66 डाक स्पोर्ट्स को संज्ञान में लिया गया है और एमजी रोड पर भी बहुत जल्द सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगीl

डॉ सारिका वर्मा ने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से महिलाओं के सम्मान की बात पूरे देश को बता रहे थे और उसी दिन गुजरात सरकार ने 11 बलात्कारियों को बिल्किस बनो केस में रिहा कर दियाl यही नहीं इन अपराधियों को लड्डू खिलाकर , माला पहना कर स्वागत किया गयाl लेजर वैली पार्क में बीते दिन कई नागरिकों ने महिला सुरक्षा ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था, जो हमने आज एडीसी साहब को दिया हैl आज हर भारतीय के मन में यही सवाल है की बेटी कैसे बचाई जाए!

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading