श्मशान घाट पर लगे गेट चोरी उतारने के बाद गाड़ी में डालकर हुए फरार, ग्रामीण पहुंचे तो गायब मिला
फतेहाबाद / श्मशान घाट पर लगे गेट चोरी:उतारने के बाद गाड़ी में डालकर हुए फरार, ग्रामीण पहुंचे तो गायब मिला
फतेहाबाद के गांव भिरडाना के श्मशान घाट का चोरों ने 2 गेट चोरी कर लिए। चोर आधी रात को गाड़ी के सवार होकर पहुंचे थे। घटना का उस समय पता चला जब गांव के सुबह श्मशान के सामने से निकले तो वहां लगा गेट गायब था। उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।
Comments are closed.