रोहतक / सांपला व कलानौर के बाद रोहतक ब्लॉक में भी हंगामा, सरपंच और पुलिस आमने-सामने
रोहतक में ईं-टेंडरिंग के विरोध में एक दिन पहले चारों ब्लॉक रोहतक, महम, सांपला व कलानौर के बीडीपीओ कार्यालय के बाहर शुरू हुआ सरपंचों का मंगलवार को भी जारी रहा। आज पुलिस सतर्क रही। पुलिस ने रोहतक में जहां सुबह दोबारा कार्यालय पर ताला नहीं लगने दिया, वहीं कलानौर व सांपला में सरपंच व पुलिस के बीच जमकर खींचतान हुई। सांपला और कलानौर के बाद रोहतक ब्लॉक में भी हंगामा हो गया। ई-टेंडरिंग के विरोध में धरना दे रहे सरपंचों ने रोहतक में दूसरी बार बीडीपीओ कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ हाथापाई हो गई
Comments are closed.