प्रेमी के साथ लिव इन मे रहने गई बहन फलोदी पहुंचकर भाई ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
फलोदी प्रेमी के साथ लिव इन मे रहने गई बहन:फलोदी पहुंचकर भाई ने चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में जोधपुर रेफर
फलोदी 27 फ़रवरी
फलोदी के पास लक्ष्मीपुरा में आज शाम को एक भाई ने अपनी 50 साल की बहन को उसके घर में चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद बहन को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही है।
जानकारी के अनुसार घायल तुलसी देवी सोनी लक्ष्मीपुरा में पति डूंगरदास सोनी और परिवार के साथ रहती थी। उसकी एक लड़की 13 साल और एक बेटा करीब एक साल का है। इसी माह की 4-5 तारीख की रात को वह अपने प्रेमी उम्मेद थानवी साथ लिव इन रिलेशन में रहने के लिए उसके घर चली गई थी। दोनों के घर बिलकुल आमने सामने हैं। मामला पुलिस थाना तक पहुंचा, वहां भी तुलसीदेवी ने उम्मेद थानवी के साथ ही रहना बताया। जिस पर पुलिस ने उसे उम्मेद के साथ ही भेज दिया।
घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई
घटना की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई
तुलसीदेवी के 6 भाई हैं, जो कि सोरुंदा में रहते हैं। उसके भाई भी उस दिन शाम को फलोदी पहुंचे और दोबारा तुलसीदेवी को पुलिस थाना बुलाया गया और भाईयों ने उसे बहुत समझाइश की, लेकिन तुलसीदेवी ने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद भाई लौट गए। करीब एक सप्ताह पहले पति से समझौता होने के बाद तुलसीदेवी पति के पास रहने के लिए लौट आई।
चाकू से गोदा फिर घर के आगे बैठा भाई
बहन को चाकू से गोदने के बाद भाई लक्ष्मण सोनी घर से बाहर आकर बैठ गया। उसके कपडे खून से सने थे। तब लोगों ने पूछा तो मामले का पता चला। इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण आज ही गांव से फलोदी पहुंचा। इस दौरान वह अपने साथ चाकू लेकर आया था। इस दौरान करीब 4 बजे उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली
अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी रामकरणसिंह मलिंडा, सीआई राकेश ख्यालिया जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान घर के अंदर वाले कमरे में फर्श पर खून बिखरा हुआ था। इस दौरान मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
चोरी के दर्ज हुए थे मुकदमे
पत्नी के लिव इन रिलेशन में रहने के लिए जाने के बाद पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ घर से सोना चांदी और अन्य सामान चुरा कर ले जाने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था। दरअसल जिस रात तुलसीदेवी अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए गई थी, उस रात वह काफी बैग साथ लेकर गई थी और उम्मेद उसके घर से बैग लेकर अपने घर गया था। यह सारा वाकया उसी गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद को गए थे। तुलसीदेवी के भाई ने भी अपने क्षेत्र के पुलिस थाना में बहन के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। तुलसीदेवी 4 फरवरी से पूर्व अपने भाई के घर ही थी और उसी दिन लौटी थी, लेकिन अपनी बेटी को भाइयों के घर ही छोड आई थी।
Comments are closed.