पत्नी की हत्या के बाद पति ने भो मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा की आत्महत्या
पत्नी की हत्या के बाद पति ने भो मेट्रो स्टेशन से छलांग लगा की आत्महत्या
महिला के सिर में ईंट मारने तथा ब्लेड से गला काट हत्या की गई
महिला के पति ने भी कौशांबी मेट्रो स्टेशन, से छलांग लगा आत्महत्या की
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । बीती रात को थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में एक सूचना डीएलएफ फेज-3 में एक बंद मकान में एक बच्चे के रोने की आवाज आने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां मकान के अंदर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी थी तथा बच्चा उसके पास रो रहा था। महिला के सिर में ईंट से चोंटे मारने तथा ब्लेड से गला काटकर उसकी हत्या करना ज्ञात हुआ। मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी (उम्र-24 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा हत्या की सम्बन्धित धाराओं के तहत थाना डीएलएफ फेज-3, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस जांच में महिला की हत्या उसी के पति द्वारा करना ज्ञात हुआ। उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले महिला के पति ने भी कौशांबी मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी पति की पहचान गौरव शर्मा निवासी आगरा (उत्तर-प्रदेश) उम्र-35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा मृतक महिला के 02 वर्षीय बच्चे को महिला को माता-पिता के हवाले किया गया है।
Comments are closed.