शादी के बाद नई नवेली भाभी को देवर ने दिया गिफ्ट मे तमंचा भाभी ने फोटो लगा दिया व्हाट्सअप स्टेट्स पर.. मुकदमा दर्ज..
शादी के बाद नई नवेली भाभी को देवर ने दिया गिफ्ट मे तमंचा भाभी ने फोटो लगा दिया व्हाट्सअप स्टेट्स पर.. मुकदमा दर्ज..
देवर अरेस्ट #MP : खुशी के मौके पर गिफ्ट देना आम बात है, लेकिन गिफ्ट को यादगार बनाने के लिए लोग अलग-अलग फंडे अपनाते हैं।इसी स्पेशल मूमेंट और एक गिफ्ट के चक्कर में पूरे परिवार के पीछे पुलिस हाथ धोकर पीछे पड़ गई है।बुंदेलखंड में एक देवर ने अपनी नई नवेली भाभी को देसी तमंचा थमा दिया और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी, फिर क्या तस्वीर वायरल हुई, मामले ने तूल पकड़ा, बात पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस ने युवक साहिल की तलाश कर मामला दर्ज़ किया। अब वह जेल की सलाखों के पीछे है। इतना ही नहीं नई नवेली भाभी और उसके परिवार से भी सागर जिला पुलिस पूछताछ कर सकती है. एक हरकत की वजह से पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। #MadhyaPradesh

Comments are closed.