लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद तीन जेलों में सर्च ऑपरेशन, 32 मोबाइल फोन बरामद
पंजाब में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू के बाद पुलिस ने जेलों में मोबाइल को लेकर सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को पटियाला, फिरोजपुर और फरीदकोट की जेलों में पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया और 32 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा बड़ी संख्या में चार्जर व अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।
पटियाला सेंट्रल जेल में तीन मोबाइल, बैटरी व सिमकार्ड बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने दो हवालातियों को नामजद कर एक अज्ञात के खिलाफ भी केस दर्ज कर किया है। पटियाला जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट हरबंस लाल के मुताबिक गांव दुलदी के रहने वाले हवालाती गुरतेज सिंह की तलाशी पर एक मोबाइल समेत बैटरी व सिमकार्ड बरामद हुआ। इसी तरह गांव सफेड़ा के हवालाती गगनदीप सिंह के पास से भी एक मोबाइल, बैटरी व सिम बरामद हुई। इसके बाद बैरक नंबर 6/4 के बाहर गेट के नजदीक से एक मोबाइल समेत बैटरी व बिना सिम कार्ड के बरामद किया गया।
यहां पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु बंद हैं। फिरोजपुर में भी दो हवालातियों को मोबाइल संग काबू किया गया। तलाशी के दौरान बैरकों से 11 मोबाइल बरामद हुए हैं। नौ मोबाइल किन बंदियों के हैं, इसके बारे में सुराग नहीं लगा है। थाना सिटी पुलिस ने जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुखजिंदर सिंह की शिकायत पर दो बंदियों समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया है। बैरक नंबर-11 की तलाशी लेने पर हवालाती कर्ण से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद हुआ। जेल मुलाजिमों ने बैरकों के अंदर ऊपर बने खंभों से तीन मोबाइल बरामद किए। एनएसजेडी मशीन के जरिये विभिन्न बैरकों से छह मोबाइल बरामद किए हैं।
Comments are closed.