अलीगढ़ के महुआखेड़ा में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
अलीगढ़ के महुआखेड़ा में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका
अलीगढ़ के महुआखेड़ा क्षेत्र में शनिवार रात को एक युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। शव कौछोड़ गांव में खेत में रविवार की सुबह मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। तफ्तीश शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, उसकी शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचित किया गया है।वाकया सुबह नौ बजे करीब का है। मजदूर और किसान खेती के लिए खेत पर पहुंचे थे। तभी कौछोड़ गांव में उनको खेत में एक शव मिला। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष है। शव देख गांव में सनसनी मच गई। युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से किया जाना प्रतीत हुआ है। सीओ-2 मोहसिन खान के मुताबिक शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ हत्या किसने और क्यों की हैै, इसकी भी तफ्तीश की जा रही है।
Comments are closed.