पत्नी की हत्या कर खून लगे हाथ से पी रहा था जूस, पुलिसकर्मी ने पूछा तो दिया चौंकाने वाला जवाब.
पत्नी की हत्या कर खून लगे हाथ से पी रहा था जूस, पुलिसकर्मी ने पूछा तो दिया चौंकाने वाला जवाब.
बांसवाड़ा राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सदर थानांतर्गत चौबीसों का पारड़ा गांव में शुक्रवार को एक युवक ने संदेह के चलते लकड़ी का गट्टा सिर पर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह थी कि वारदात के बाद हाथ पर खून लगा होने के बावजूद आरोपी बिंदास पुलिस चौकी के पास ही गन्ने का रस पीने पहुंच गया।
भनक पर चौकी प्रभारी ने लाकर पूछताछ की तो उसने मारकर आना बताया। खुद तस्दीक पर मामला सही पाया गया तो पुलिस ने उसे डिटेन किया। थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि चौबीसों का पाड़ला गांव में सुबह हुए घटनाक्रम की सूचना पर वे थाने के जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
डीएसपी सूर्यवीरसिंह ने भी पहुंचकर मौका मुआयना किया। लहूलुहान 28 वर्षीया सीमा पत्नी मुकेश डोडियार घर के आंगन में औंधे मुंह पड़ी मिली। पूछताछ से पता चला कि सूरत में अपने भाई के साथ कार्यरत मुकेश हाल ही घर लौटा था। फिर नौतरे में खाने-पीने में शामिल होने के बाद सुबह करीब दस बजे घर पर ही चरित्र संदेह के चलते उसने पत्नी सीमा से झगड़ा किया। बात मारपीट पर पहुंची तो सीमा ने प्रतिरोध किया।
इस पर तेश में आकर उसने पास में पड़ा लकड़ी का गट्टा मुकेश ने सिर पर दे मारा। इससे वह मौके पर ही ढेर हो गई। बाद में दो बच्चों को लेकर वह टैम्पो से निकल गया। मामले पर पुलिस ने मृतका के पीहर सागडूंगरी में इत्तला दी, तो पता चला कि उसके भाई अहमदाबाद में कार्यरत है। उनके लौटने पर ही कार्रवाई मुमकिन होने से मौका कार्र्रवाई कर पुलिस ने शव एमजी अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया।
पीहर पक्ष नहीं आने से देरशाम तक एफआईआर दर्ज करने-कराने को लेकर अधिकारी उधेड़बुन में लगे रहे, जबकि आरोपी पहले ही हाथ आ गया। इसके पीछे थानाधिकारी सिंह ने त्रिपुरा सुंदरी चौकी के प्रभारी हैड कांस्टेबल महेंद्रपालसिंह की सजगता बताई। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद मुकेश दो बच्चों को लेकर टैम्पो से निकला। त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के पास पहुंचने पर गला तर करने वह चौकी के सामने गन्ने का ज्यूस पीने रुका। इत्तेफाक रहा कि उस वक्त हैड कांस्टेबल महेंद्रपाल ज्यूस सेंटर पर पहुंचे ही थे।
ज्यूस वाले ने गिलास हाथ में देते समय मुकेश के हाथ पर खून लगा देखा, तो संदेह जताया। तब महेंद्रपालसिंह ने संजीदगी दिखाते हुए सहज पूछताछ की तो मुकेश पत्नी को मारकर आना बोल पड़ा। यह सुनकर एकबारगी वे सन्न रह गए। फिर उसे चौकी पर ले जाकर निगरानी में बैठाया और ज्यूस सेंटर संचालक को साथ लेकर खुद करीब ढाई किमी दूर मौके पर जाकर हकीकत देखी। मामला सही पाया, तो उसने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
पुलिस कार्रवाई के दौरान लापरवाही पर सख्ती के बाद शुक्रवार को ही अच्छे काम पर हौसला अफजाई में भी एसपी अभिजीतसिंह आगे दिखे। इस क्रम में चौबीसों का पाड़ला के मामले में गंभीरता के साथ तुरंत कार्रवाई पर एसपी सिंह ने शाम को हैड कांस्टेबल महेंद्रपालसिंह को अपने कार्यालय बुलाया और सम्मानित किया। बाकायदा प्रशंसा पत्र के पांच हजार का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान डीएसपी सूर्यवीरसिंह, अपराध सहायक प्रदीप बिट्ठू सहित स्टाफ मौजूद थे।.
Comments are closed.