भारत के बाद यूरोपीय डाक सेवाओं ने भी अमेरिका को शिपिंग पर लगाई रोक, 29 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
भारत के बाद यूरोपीय डाक सेवाओं ने भी अमेरिका को शिपिंग पर लगाई रोक, 29 अगस्त से लागू होंगे नए नियम
- यूरोप की कई डाक सेवाओं ने अमेरिका को पार्सल भेजना अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
- जर्मनी, डेनमार्क, स्वीडन और इटली की डाक सेवाओं ने कहा है कि वे तुरंत प्रभाव से अमेरिका को ज्यादातर व्यापारिक सामान भेजना बंद कर रही हैं। फ्रांस और ऑस्ट्रिया सोमवार से और ब्रिटेन मंगलवार से यह कदम उठाएंगे।
भारत के बाद अब यूरोप की कई डाक सेवाओं ने शनिवार को घोषणा की कि वे अमेरिका को पार्सल भेजना अस्थायी रूप से बंद कर रही हैं। ऐसा उन्होंने अमेरिका की ओर से लागू किए जा रहे नए आयात शुल्कों यानी (टैरिफ) को लेकर अस्पष्टता की वजह से किया है।