Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटौदी न्यायिक अधिकारियों के तबादले पर एडवोकेट्स ने मनाया जश्न

10

पटौदी न्यायिक अधिकारियों के तबादले पर एडवोकेट्स ने मनाया जश्न

पटौदी बार के प्रेसिडेंट व एडवोकेट ने बाटी मिठाई चलाई आतिशबाजी

पटौदी कोर्ट से एसडीजेएम तरुन्नम खान का रोहतक तबादला

पटौदी जेएमएफसी मोहम्मद सागर का तबादला हुआ महम

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 24 अप्रैल । पटौदी सबडिवीजन कोर्ट में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों के तबादले पर पटौदी बार एसोसिएसन के पदाधिकारी एवं सदस्य एडवोकेट्स के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया गया । पटौदी कोर्ट में कार्यरत एसडीजेएम श्रीमती तरुन्नम खान और जेएमएफसी मोहम्मद सगीर दंपति का हाल ही में तबादला हुआ है । गौर तलब है कि एक दिन पहले ही पूरे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न कोर्ट में कार्यरत 176 न्यायिक अधिकारियों अथवा न्यायाधीशों / मजिस्ट्रेट के तबादले की सूची जारी की गई । जारी की गई इसी सूची में ही पटौदी कोर्ट में कार्यरत न्यायिक दंपति के नाम भी शामिल रहे हैं।

बुधवार को पटौदी कोर्ट परिसर में पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह चौहान, बार एसोसिएशन पटौदी के पूर्व प्रधान एडवोकेट संदीप यादव के अलावा पटौदी बार के ही मेंबर्स एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट दिनेश जांगड़ा, एडवोकेट नवीन दंडी, एडवोकेट राहुल सेहरावत, एडवोकेट पवन ठाकरान, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट विजय शर्मा, एडवोकेट चमन लाल, एडवोकेट नाहर सिंह, एडवोकेट पवन जांगरा, एडवोकेट रूप सिंह सैनी, एडवोकेट मनीष चौहान, सहित अन्य एडवोकेट के द्वारा मिठाई बांटी गई। गौर तलब है कि न्यायिक अधिकारी दंपति के कार्यकाल के दौरान ही कथित रूप से एक एडवोकेट के लिए की गई टिप्पणी के विरोध में करीब एक महीने तक दोनों न्यायिक अधिकारियों की कोर्ट का पटौदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट सदस्यों के द्वारा बहिष्कार रखा गया । इस दौरान पटौदी बार के एडवोकेट के द्वारा कोर्ट रूम के बाहर ही अपनी मांगों के समर्थन में धरने देते हुए कोर्ट परिसर में ही विरोध प्रदर्शन भी किए गए । यह मामला इतना अधिक तूल पड़ गया कि पटौदी बार एसोसिएशन के समर्थन में पूरे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न कोर्ट में वहां की बार एसोसिएशन के द्वारा भी हड़ताल कर अपना समर्थन दिया गया।

पटौदी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह चौहान के मुताबिक बुधवार को पटौदी बार के एडवोकेट मेंबर्स के द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही आतिशबाजी चला कर अपनी खुशी का इजहार किया गया । इसके साथ ही उन्होंने कहा बार और बेंच के बीच सामान्य होना बहुत जरूरी है । लेकिन यदि एडवोकेट्स को भी यह लगता है कि उनके खिलाफ कधित रूप से अनावश्यक टीका टिप्पणी की गई, तो इसका विरोध करना भी एडवोकेट का अधिकार है । उन्होंने कहा कोर्ट हो या फिर अन्य सरकारी विभागों के कार्यक्षेत्र, तबादले होना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया के तहत ही पटौदी कोर्ट से भी एसडीजेएम श्रीमती तरुन्नम खान और जेएमएफसी मोहम्मद सगीर का तबादला  क्रमशः रोहतक और महम कोर्ट के लिए हुआ है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading