राष्ट्रपति अवार्ड पटौदी बार एसोसिएशन को समर्पित- एडवोकेट योगेश चौधरी
राष्ट्रपति अवार्ड पटौदी बार एसोसिएशन को समर्पित- एडवोकेट योगेश चौधरी
राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होने वाले योगेश चौधरी हरियाणा के सबसे युवा
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्रपति के द्वारा किए गए सम्मानित
आइजीयू रेवाड़ी से की वकालत और पटौदी बार में करवाया अपना रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवी के रूप में तीन बार राष्ट्रपति परेड में प्रतिनिधित्व
रक्तदान पौधारोपण स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों पर लगातार कार्य जारी
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के ही गांव मिलकपुर के रहने वाले युवक एडवोकेट योगेश चौधरी ने राष्ट्रपति के द्वारा प्राप्त अवार्ड पटौदी बार एसोसिएशन को समर्पित किया । उन्होंने कहा एक एडवोकेट के तौर पर यह सम्मान योगेश चौधरी को नहीं हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश के एडवोकेट्स को भी गोर्बान्वित करने वाला है। पटौदी बार एसोसिएशन सभागार परिसर में पहुंचने पर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक योगेश चौधरी का पटौदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी की तरफ से फूल माला पहना हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष रूप से पंजाब हरियाणा बर काउंसिल के पूर्व सचिव अजय चौधरी और सहदेव बेनीवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
मंच संचालन करते हुए एडवोकेट सुधीर मुद्गल ने स्वयंसेवक और एडवोकेट योगेश चौधरी के विषय में और उनकी उपलब्धियां की संक्षिप्त में विस्तृत जानकारी सभी सदस्यों को उपलब्ध करवाई। योगेश चौधरी राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित होने वाले हरियाणा प्रदेश के सबसे कम उम्र युवक हैं। आइजीयू रेवाड़ी से उन्होंने अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की और यहीं पर ही रहते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाई। लगातार 3 वर्ष तक योगेश चौधरी ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में नेतृत्व भी किया और लगभग 3 वर्ष तक सेवा के साथ भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया । उनके द्वारा कोरोना कल से लेकर मौजूदा समय तक पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा, जैसे सामाजिक मुद्दों पर लगातार कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा एक एनजीओ भी संचालित है , जिसकी विभिन्न 18 राज्यों में इकाइयां अपने-अपने स्तर पर कार्य कर रही है।
इस मौके पर राष्ट्रपति अवॉर्डी युवा समाजसेवी एडवोकेट योगेश चौधरी ने साफ-साफ कहा कि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा प्राप्त किया अवार्ड अथवा सम्मान, पटौदी बार एसोसिएशन को ही समर्पित है। इसका मुख्य कारण यही है कि मैं अब पटौदी बार एसोसिएशन का सदस्य बन गया हूं। जूनियर एडवोकेट होने के नाते मुझे अभी यहां अपने वरिष्ठ एडवोकेट साथियों से बहुत कुछ सीखना और अनुभव भी प्राप्त करना है। इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से आह्वान किया कि स्वच्छता को सबसे पहले अपने से ही आरंभ किया जाना जरूरी है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण जीवन में सही निर्णय लेने के लिए शिक्षा जल संरक्षण जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया जाना बहुत जरूरी है। प्रकृति में कुछ ऐसी चीज हैं जो या तो केवल प्रकृति ही उपलब्ध करवा सकती है या फिर केवल मानव शरीर ही उपलब्ध करवाने में सक्षम है। योगेश चौधरी ने इस बात पर विशेष रूप से जोर दिया कि पौधारोपण से अधिक पौध संरक्षण किया जाना जरूरी है।
इस मौके पर पटौदी बार एसोसिएशन की तरफ से एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट कुलजीत भाटोटिया, एडवोकेट विजय यादव, एडवोकेट सुखबीर वर्मा, एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट पूनम यादव, एडवोकेट भीम सिंह, एडवोकेट अजय चौधरी, एडवोकेट राहुल सेहरावत, एडवोकेट अजीत यादव, एडवोकेट रूप सिंह सैनी, एडवोकेट राम अवतार, एडवोकेट नीतू सिंह, एडवोकेट उर्मिला, एडवोकेट सरला पवार, मोहम्मद रफीक, फतह सिंह सैनी सहित अन्य एडवोकेट्स बार मेंबर भी मौजूद रहे।
