बाढ़ प्रभावित किसानों के ट्रैक्टर व क्रेडिट कार्ड ऋण माफ करें : एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य
बाढ़ प्रभावित किसानों के ट्रैक्टर व क्रेडिट कार्ड ऋण माफ करें : एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य
ट्रैक्टर केवल मशीन – वाहन नहीं बल्कि किसानों की आजीविका का सहारा
काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने सीएम मान को लिखा पत्र
काउंसिल ऑफ लॉयर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक का चंडीगढ़ में आयोजन
प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाक़ात करेगा
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम/ चंडीगढ़। काउंसिल ऑफ लॉयर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता काउंसिल की पैट्रन-इन-चीफ़, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट व उत्तराखंड हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रीतु बहरी के मार्गदर्शन में हुई। बैठक में काउंसिल ऑफ लॉयर्स के चेयरमैन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य सहित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के तहत काउंसिल ऑफ लॉयर्स ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र भेजकर यह माँग रखी कि पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के किसानों के ट्रैक्टर ऋण माफ़ किए जाएँ, क्योंकि ट्रैक्टर केवल मशीन नहीं बल्कि किसानों की आजीविका का सहारा है । वहीं किसान क्रेडिट कार्ड ऋण माफ़ किए जाएँ। जिनसे बीज, खाद, कृषि उपकरण और फसल कटाई के लिए धन लिया जाता है और इसके लिए किसानों की राहत हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए। जिससे पारदर्शी और शीघ्र सहायता मिल सके और पंजाब के सभी राजनीतिक दलों, किसान नेताओं व कलाकारों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए, ताकि किसानों को आर्थिक व भावनात्मक संबल मिल सके।
किसान जीवन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हो
वही पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2000 से 2018 के बीच पंजाब में 9,291 किसानों ने आत्महत्या की, जिनमें से 88 प्रतिशत मामले कृषि ऋण से जुड़े थे। यदि समय रहते कदम न उठाए गए तो आपदा की स्थिति में आत्महत्याओं की संख्या और बढ़ सकती है। काउंसिल ने पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया कि वह बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, पर साथ ही यह अपील भी की कि किसानों का जीवन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए, क्योंकि हर पंजाबी की जान बहुमूल्य है। एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि काउंसिल ऑफ लॉयर्स का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इस बारे मुलाक़ात करेगा ।