एडवोकेट अविनाश यादव पंजाब-हरियाणा बार कौन्सिल द्वारा को-आप्टिड सदस्य मनोनीत
एडवोकेट अविनाश यादव पंजाब-हरियाणा बार कौन्सिल द्वारा को-आप्टिड सदस्य मनोनीत
एडवोकेट प्रवेश यादव ने को-आप्टिड मेंबर एडवोकेट अविनाश को प्रमाण-पत्र दिया
पटौदी बार के एडवोकेट्स ने एडवोकेट अविनाश का किया अभिनंदन
एडवोकेट अविनाश के मनोनयन पर पटौदी बार के एडवोकेट सदस्यों में खुशी
फतह सिंह उजाला पटौदी 22 फरवरी । पटौदी बार एसोसिएशन के एडवोकेट अविनाश यादव को पंजाब व हरियाणा बार कौन्सिल द्वारा को-आप्टिड सदस्य मनोनीत किया गया। इनके मनोयन पर पटौदी बार के सदस्यों ने अविनाश यादव व सीनियर एडवोकेट विजय यादव को माला पहना कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
नव-निर्वाचित को-आप्टिड मेंबर एडवोकेट अविनाश यादव ने बार कौंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंगला व सह-अध्यक्ष एडवोकेट प्रवेश का तहे दिल से आभार जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की व निष्पक्ष फैसला करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सह-अध्यक्ष एडवोकेट प्रवेश यादव ने पटौदी बार एसोसिएशन मे आकर बार कौंसिल पंजाब व हरियाणा द्वारा नव नियुक्त द्वारा को-आप्टिड मेंबर एडवोकेट अविनाश यादव को प्रमाण-पत्र दिया I पटौदी बार के सचिव एडवोकेट शमशेर सिंह छिल्लर ने एडवोकेट प्रवेश यादव का फूलों का बुके व् मिठाई खिलाकर स्वागत किया I सह-अध्यक्ष एडवोकेट प्रवेश यादव पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के वकील साथियों के साथ निस्वार्थ भावना से हमेशा खड़े रहे है।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान एडवोकेट सोमदत्त मंधौलिया, सहसचिव एडवोकेट सुशीला भारद्वाज, पूर्व प्रधान एडवोकेट बलबीर राघव, एडवोकेट तेजराम यादव, एडवोकेट ईश्वर एडवोकेट नवल सिंह, पूर्व प्रधान एडवोकेट राहुल यादव, पूर्व उपप्रधान एडवोकेट धर्मराज जांघू, एडवोकेट बलवान सिंह, पूर्व खजांची एडवोकेट कोमल कुमार, एडवोकेट विनोद लाम्बा, एडवोकेट विकास एडवोकेट जेश शर्मा, एडवोकेट रविन्द्र चौहान, महिला एडवोकेट बिमलेश कुमारी, एडवोकेट सरिता , एडवोकेट रचना खोला व अन्य गणमान्य एडवोकेट्स मेंबर मौजूद रहे।
Comments are closed.