प्रवेश पत्र:सीबीएसई ने प्राइवेट छात्रों के लिए जारी किया टर्म 2 परीक्षा का प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र:सीबीएसई ने प्राइवेट छात्रों के लिए जारी किया टर्म 2 परीक्षा का प्रवेश पत्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की ओर से प्राइवेट छात्रों के लिए टर्म- 2 बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र को ऑनलाइन माध्यम से जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस बार टर्म-2 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह अपना प्रवेश पत्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हम आपको प्रवेश डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।सीबीएसई की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल, 2022 से शुरू किया जा रहा है। कक्षा दसवीं की परीक्षा 24 मई, 2022 को समाप्त होगी तो वहीं, 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा 15 जून, 2022 को समाप्त होगी। देश और दुनियाभर में कोरोना महामारी के असर को देखते हुए सीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित कराने का फैसला किया है। टर्म- 2 परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। छात्र परीक्षा के दौरान इनका पालन करना न भूलें।
Comments are closed.