महात्मा गांधी स्कूलों में एडमिशन 7 मई से लॉटरी के जरिए होगा चयन, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सात मई से आवेदन
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सात मई से आवेदन किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हंसराज जाजेवाल ने बताया कि जिले में 116 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित हैं। इनमें बच्चों को अंग्रेजी माध्यमिक शिक्षा प्रदान की जाती है। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सत्र 2024-25 में प्रवेश संबंधी कैलंडर जारी हो चुका है। पूर्व में प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जाते थे। उसी माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। इस बार ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से ही बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत छह मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी
उन्होंने बताया कि 12 मई तक आवेदन आने के बाद 13 मई को संबंधित स्कूल नोटिस बोर्ड पर ये सूची चस्पा करेंगे कि उनके यहां किस क्लास में कितनी सीट रिक्त है और किस क्लास के लिए कितने स्टूडेंट्स के आवेदन आए हैं। अगर रिक्त सीटों से कम आवेदन है तो सभी को एडमिशन मिल जाएगा और अगर रिक्त सीट से ज्यादा आवेदन हैं तो 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी से चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट 15 मई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 16 मई से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 1 जुलाई से महात्मा गांधी स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी
Comments are closed.