सीमाएं सील करने की चेतावनी के बीच प्रशासन की ट्रक ऑपरेटरों और अदाणी कंपनी के साथ बैठक भी बेनतीजा
सीमेंट विवाद: सीमाएं सील करने की चेतावनी के बीच प्रशासन की ट्रक ऑपरेटरों और अदाणी कंपनी के साथ बैठक भी बेनतीजा
सीमेंट मालभाड़ा विवाद हल न होने से नाराज बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सहकारी सभा (बीडीटीएस) की जिले की सीमाएं सील करने की चेतावनी के बीच उपायुक्त ने ट्रक ऑपरेटरों और अदाणी कंपनी के अधिकारियों को बैठक के लिए बुला लिया, लेकिन साढ़े छह घंटे तक चली वार्ता भी बेनतीजा रही। ट्रक ऑपरेटरों ने शुक्रवार को बाहरी राज्यों से आने वाले मालवाहकों को रोकने के लिए जिले की सीमाएं सील करने की बात की थी।
इसी बीच उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने सुबह 11:00 बजे उपायुक्त कार्यालय में ऑपरेटरों और कंपनी के अधिकारियों को बैठक के लिए बुला लिया। उपायुक्त ने पहले ट्रक ऑपरेटरों और फिर कंपनी के अधिकारियों से बात की। तीन-तीन राउंड बात करने के बाद अदाणी कंपनी ने सीमेंट डिस्पैच पर सहमति जताई। उन्होंने माना कि कंपनी आठ हजार मीट्रिक टन प्रतिदिन डिस्पैच ऑपरेटरों को देगी। वहीं, प्रति किलोमीटर प्रति टन सीमेंट ढुलाई के लिए छोटे ट्रकों का 10.30, बड़े ट्रकों का 9.30 रुपये मालभाड़ा देंगे, लेकिन ऑपरेटरों की मांग थी कि जो किराया सरकार ने कंपनी को बताया है, उन्हें वही चाहिए।
कंपनी अगर अल्ट्राटेक के बराबर 10.71 रुपये मालभाड़ा भी दे देती है तो भी सीमेंट ढुलाई करेंगे। इसके अलावा पूरे पंजाब के डंपों का सीमेंट ढुलाई का कार्य बीडीटीएस करेगी। इस पर सहमति नहीं बनी। उपायुक्त ने बताया कि ऑपरेटरों और अदाणी समूह के साथ विवाद सुलझाने के लिए करीब साढ़े छह घंटे बैठक चली, लेकिन कई मुद्दों पर दोनों में सहमति नहीं बनी। वहीं, सभा के महासचिव प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कंपनी को वही किराया बताया था
दिल्ली टेस्ट में 263 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, पहले दिन के बाद भारत 21/0
भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263-रन पर सिमट गई और भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 21/0 का स्कोर बनाया। भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट जबकि रविचंद्रन अश्विन व रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (81-रन) टॉप स्कोरर रहे।
: पीएम मोदी की मां के निधन पर कक्षा 2 के छात्र ने उन्हें लिखा पत्र, पीएम का जवाब हुआ वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर बेंगलुरु के कक्षा-2 के छात्र आरुष श्रीवत्स ने शोक जताते हुए उन्हें पत्र लिखा जिसके जवाब में पीएम का पत्र वायरल हुआ है। पीएम ने लिखा, “मां का निधन अपूरणीय क्षति है और यह दर्द बयां नहीं किया जा सकता।” उन्होंने लिखा, “ऐसे जेस्चर मुझे इस क्षति से उबरने की…हिम्मत देते हैं।”
Comments are closed.