स्कलों के द्वारा लापरवाही-कोताही पर सख्ती से निपटेगा प्रशासन
स्कलों के द्वारा लापरवाही-कोताही पर सख्ती से निपटेगा प्रशासन
डीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की हुई बैठक
सोहना रोड, राजीव चौंक अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात बने सुगम
सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना विद्यालयों के लिए अनिवार्य
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम । गुरूग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय सभागार में सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यातायात सुगम तथा सड़कों को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला में ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों सहित चयनित क्षेत्रों में रोड़ इंजीनियरिंग में सुधार लाने सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सोहना रोड़ पर यातायात सुगम बनाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रैजेंटेशन के माध्यम से सुझाव दिए गए।
बैठक में क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के अधिकारियों ने एजेंडावार सड़क सुरक्षा व यातायात सुगम बनाने की रूपरेखा रखी। इसके साथ ही, सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी व ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान करने संबंधी विषय को भी गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीसी ने बैठक में सोहना रोड़ पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त को टीकरी कट, शीशपाल विहार टी-प्वाइंट तथा वाटिका चौंक पर रोड़ इंजीनियरिंग में सुधार करने को लेकर सुझाव दिए गए। शीशपाल विहार टी-प्वाइंट पर आवश्यक सुधार करने को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे आपसी तालमेल स्थापित करते हुए वहां से गुजरने वाले यात्रियों के लिए स्लिप रोड़ बनवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, वाटिका चौंक पर यातायात सुगम करने संबंधी विषय पर बताया गया कि यहां पर एनएचएआई द्वारा अंडरपास का निर्माण किया जाएगा जिसकी डीपीआर की प्रक्रिया चल रही है।
एसडीएम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई
इसके अलावा, बैठक में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी संबंधी विषय पर संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपायुक्त ने सभी एसडीएम से पॉलिसी के तहत स्कूल वाहनों के चालान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के लिए बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल वाहनों के लिए पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडो की पालना करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कई विद्यालयों में नियमों की अनदेखी करते हुए बच्चों को स्कूल से लाने व छोड़ने के लिए निजी कैब का इस्तेमाल किया जाता है , जोकि गलत है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों के लिए निजी स्कूल कैब हायर ना करें। इसके अलावा, पीटीएम में भी अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए निजी कैब का इस्तेमाल न करने को लेकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पॉलिसी के तहत निर्धारित मानदंडो की अवहेलना पाए जाने पर संबंधित स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है। बैठक में जिला में सड़क दुर्घटनाओं वाले 37 ब्लैक स्पॉटस पर आवश्यक सुधार करने को लेकर संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें से सबसे अधिक ब्लैक स्पॉट्स एनएचएआई के अधिकार क्षेत्र में हैं।
Comments are closed.