मानेसर अग्निकांड पीड़ितों के लिए आगे आया प्रशासन
मानेसर अग्निकांड पीड़ितों के लिए आगे आया प्रशासन
कांकरोला- भांगरोला गाँवों के कम्यूनिटी सेंटर में आश्रय
झुलसे अज्ञात को इलाज के लिए सफ़रदरजंग अस्पताल भेजा
फतह सिह उजाला
गुरूग्राम। मानेसर के सेक्टर 6 में कबाड़ में लगी आग की दुर्घटना के मामले में डीसी निशांत कुमार यादव ने बेघर हुए लोगों के लिए मानवीय आधार पर खाने की व्यवस्था करवायी है। डीसी निशांत कुमार यादव और एसडीएम गुरुग्राम अंकिता चौधरी मौक़ा देखने गये थे। इस कबाड़ के साथ बसी झुग्गी झोपड़ियों में भी आग लग गयी थी, जिसके कारण उनमें रहने वाले लोग बेघर हो गये हैं।
दोनों अधिकारियों ने मौक़ा मुआयना किया । चूँकि आगज़नी वाले स्थान के नज़दीक गाँव काकरोल- भांगरोला पड़ते हैं, इसलिए बेघर हुए लोगों के रहने की व्यवस्था होने तक इन्हें कांकरोला- भांगरोला गाँवों के कम्यूनिटी सेंटर में रहने दिया जाएगा। आगज़नी के कारणों की जाँच गुरुग्राम पुलिस कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अभी तक एक अज्ञात व्यक्ति 20 से 30 प्रतिशत बर्नस के साथ मिला था, जिसे इलाज के लिए दिल्ली के सफ़रदरजंग अस्पताल रेफ़र किया गया है। आगजनी में अज्ञात महिला की मृत्यु हो गई है, सीएमओ डाक्टर विरेंद्र यादव के अनुसार मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उसके किसी परिजन के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Comments are closed.