छात्रों की वतन वापसी को लेकर प्रशासन अलर्ट
छात्रों की वतन वापसी को लेकर प्रशासन अलर्ट
फरुखनगर के विभिन्न इलाकों के कुल 7 विधार्थी शामिल
लगातार परिजनों के संपर्क में अभी तक भारत नहीं पहुंचें
भारतीय छात्र यूक्रेन में ही विभिन्न बार्डर पर फंसे हुए
फतह सिंह उजाला
पटौदी। रुस ओर यूक्रेन के बीच छिडी जंग के बीच भारतीय छात्रों की वतन वापसी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। छात्रों की वापसी को लेकर प्रशासन लगातार छात्रों के अभिभावकों के संपर्क में है। जिला उपायुक्त को भेजी गई रिपोर्ट में नायब तहसीलदार रणसिंह गोदारा ने बताया कि कुल 7 विधार्थी तहसील फरुखनगर से संबन्धित है।
विधाथियों के परिवारजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके बच्चे कुशल है और लगातार उनके संपर्क है , अभी तक भारत नहीं पहुंचे है। परिवारजनों द्वारा बताया गया है कि जोगिंदर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह गाँव बिरहेरडा से है जोकि अभी खारकीव में है। अंशु यादव पुत्री छत्रपाल गाँव बावडा बाकीपुर जोकि अभी खारकीव में बंकर में है। सिमरन पुत्री राजेश गाँव जुडोला जोकि अब हंगरी पहुँच चुकी है। वर्षा पुत्री अनिल यादव गाँव ढाणी रामजीलाल से है , जोकि हंगरी बार्डर के लिए निकल चुकी है। सागर खेरवाल पुत्र राकेश कुमार गाँव सैदपुर मोहम्मदपुर से है जोकि रोमानिया बार्डर के लिए निकल चुका है। दिवांश पुत्र कर्ण सिंह गाँव जोनियावास से है जोकि रोमानिया एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। विनीत पुत्र सुबेसिंह गांव खेडा-खुर्मपुर से है जोकि हंगरी बार्डर पीआर सेल्टर में है।
Comments are closed.