विद्यालय में शिक्षा और विरासत में मिलते हैं संस्कार: अदिति जैन
विद्यालय में शिक्षा और विरासत में मिलते हैं संस्कार: अदिति जैन
दान करने वाले का हाथ दान देने में कभी भी नहीं रुकता
हेलीमंडी नागरिक अस्पताल में जैन परिवार ने भेंट की मेडिसन
सेठ कल्याण दास जैन की पत्नी स्व कांता देवी की पुण्यतिथि
फतह सिंह उजाला
पटौदी । विद्यालय में शिक्षा मिलती है और विरासत में संस्कार मिलते हैं । इस बात से कोई भी न तो इंकार कर सकता है और ना ही नजरअंदाज की जा सकती है । इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दानी का हाथ कभी भी दान देने से नहीं रुकता है । परिवार की इसी परंपरा को जारी रखते हुए भगवान महावीर राजकीय अस्पताल हेलीमंडी के निर्माता स्वर्गीय सेठ कल्याण दास जैन की धर्मपत्नी स्वर्गीय कांता देवी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर परिजनों के द्वारा कोरोना कोविड जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए यहां अस्पताल में कूलर , एसी , पंखे और जरूरत की मेडिसन भेंट की गई ।
गौरतलब है कि क्षेत्र के विख्यात समाजसेवी सेठ कल्याण दास जैन के द्वारा भगवान महावीर के नाम से हेलीमंडी में भव्य अस्पताल भवन का निर्माण करवाया गया था । इसके साथ ही उनके द्वारा जाटोली में कॉलेज का भी निर्माण करवाया गया। शुक्रवार को स्वर्गीय सेठ कल्याण दास जैन जिनकी प्रतिमा अस्पताल परिसर में स्थापित की हुई है , उनकी पत्नी कांता देवी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर पुत्री मंजू जैन और सेठ कल्याण दास जयंती पौत्र वधूओं के द्वारा अस्पताल प्रशासन को 10 सीलिंग फैन, एक ऐसी और एक कूलर के साथ ही कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरत की मेडिसन भी भेंट की गई । इस मौके पर मुख्य रूप से पटौदी नागरिक अस्पताल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव और भगवान महावीर राजकीय अस्पताल हेली मंडी के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक पुरी ने जैन परिवार की तरफ से भेंट की गई है सामग्री स्वीकार किया। सबसे पहले सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव और जैन परिवार के सदस्यों के द्वारा सेठ कल्याण दास जैन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके द्वारा आरंभ की गई समाज सेवा को जारी रखने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर स्वर्गीय कल्याण दास जैन की पुत्री मंजू जैन ने कहा कि आज के दिन उनकी माता कांता देवी की पहली पुण्यतिथि है । इससे पहले परिवार में विचार विमर्श किया गया की पुण्यतिथि के मौके पर परिवार की तरफ से समाज सेवा के लिए कैसा और किस प्रकार का सहयोग किया जा सकता है। पूरे परिवार के बीच में विचार विमर्श के बाद यही तय किया गया कि दीन हीन दुखियों और जरूरतमंदों के लिए जो अस्पताल बुजुर्गों के द्वारा बनवाया गया , वहीं पर ही जरूरत का सामान भेंट किया जाए । इस मौके पर सेठ कल्याण दास जैन की पौत्र वधु आदिति जैन जोकि डाडावास में बीएमबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का संचालन भी कर रही है के द्वारा कहा गया कि आज के समय में शिक्षा और स्वास्थ्य हम सभी की प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए । कोरोना कोविड-19 जैसी महामारी ने हम सभी को सीखने और समझने के लिए मौका दिया है। वैसे भी हाईटेक जमाना है शिक्षा को तो ऑनलाइन भी जारी रखते हुए छात्रों को पढ़ाया जा रहा है । लेकिन जो लोग किन्ही कारणों से कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी का शिकार बने उनका उपचार केवल और केवल अस्पताल और मेडिसन के माध्यम से ही संभव है । इसी मौके पर दूसरी पौत्रवधु नेहा जैन ने कहा परिवार का जीवन पर्यंत यही प्रयास जारी रहेगा की पीढ़ी दर पीढ़ी जब तक संभव हो बुजुर्गों के द्वारा आरंभ की गई समाज सेवा की परंपरा को अनवरत जारी रखा जाए।
पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव और मेजबान अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर दीपक पुरी ने जैन परिवार का स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आभार व्यक्त किया । इस मौके पर मुख्य रूप से इको अवेयरनेस क्लब हेली मंडी की अध्यक्ष कुसुम गुप्ता , नवीन बिट्टू मित्तल, पूर्व पार्षद श्री पाल चैहान, पंकज जैन, लोकेश जैन, राकेश जैन, हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन भारत भूषण, प्रतीक अग्रवाल, राकेश कुमार बब्बल, रोहित रूस्तगी, अमित मित्तल के अलावा मेजबान अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे । स्वर्गीय कांता देवी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर ही जैन परिवार की तरफ से अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोगों को फलाहार भी उपलब्ध करवाया गया।
Comments are closed.