अतिरिक्त निगमायुक्त ने मानसून की तैयारियों को लेकर की बैठक
अतिरिक्त निगमायुक्त ने मानसून की तैयारियों को लेकर की बैठक
– अधिकारियों को जलभराव से निपटने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम,! नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त जयदीप कुमार ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा निर्देश दिए कि मानसून आने से पूर्व जलभराव से निपटने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
सैक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित सहायक अभियंताओं को अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि जलभराव की संभावित जगहों पर पर्याप्त मशीनरी, पम्प एवं मैनपावर का प्रबंध समय पर करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न नालों, ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई मानसून से पूर्व ही पूरी कर लें। सहायक अभियंताओं ने बताया कि इस बारे में सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि इस बार मानसून में कहीं पर भी जलभराव नहीं होना चाहिए।
बैठक में सहायक अभियंता संजोग शर्मा, दिनेश यादव, नरेन्द्र पंवार, दलीप यादव, हितेश दहिया, कृष्ण कुमार व मिलन यादव उपस्थित थे।
Comments are closed.