स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी: डीसी
स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी: डीसी
जिला में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में स्वच्छता गतिविधियां जारी
आमजन पीएम मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में बने भागीदार
स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में 2 अक्टूबर तक चलेंगी स्वच्छता गतिविधि
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। जिला गुरूग्राम में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान आमजन की सक्रिय भागीदारी से तेजी से बढ़ रहा है। इस अभियान को आमजन सहभागिता करते हुए स्वयं आगे बढ़ा रहे हैं। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत बुधवार को गुरूग्राम के विभिन्न विकास खंडों में स्वच्छता जागरूकता शपथ, पौधारोपण व अन्य स्वच्छता गतिविधियां चलाकर आमजन को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जिला में यह अभियान दो अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक जारी रहेगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है, अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। साफ, स्वस्थ और स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए हम सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदार बनना होगा। इस अभियान के तहत लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
डीसी ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 30 सितंबर तक स्वच्छता पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को स्वच्छता में उत्कृष्ट करने वाले वर्करों को सम्मानित किया जाएगा तथा 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक व कूड़ा एकत्रित करने के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Comments are closed.