Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एसीपी और एसएचओ को हटाया, जांच में लापरवाही के आरोप

9

ग्रेटर नोएडा सुखपाल हत्याकांड : एसीपी और एसएचओ को हटाया, जांच में लापरवाही के आरोप –

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा सुखपाल हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में एसीपी सुनील कुमार गंगा प्रसाद और कासना एसएचओ देवेंद्र शंकर पांडे को हटाया है। सुखपाल के ऊपर 16 दिसंबर को भी हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने इस मामले को फर्जी बताकर जांच नहीं की। परिजनों का आरोप था कि अगर पुलिस ठीक ढंग से जांच करती तो आज सुखपाल जिंदा होता। इस मामले में ट्राईसिटी टुडे ने पुलिस की लापरवाही पर प्राथमिकता से खबर प्रकाशित की थी। पहले जब गोली चली थी तो पुलिस ने मृतक का चरित्र प्रमाण-पत्र बना दिया। अगर चरित प्रमाण-पत्र बनाने की बजाय एक्शन लेती तो आज सुखपाल अपने परिवार के बीच में होता।

26 दिन पहले चली थी गोली

दरअसल, कासना में रहने वाले 40 वर्षीय सुखपाल पर करीब 26 दिन पहले गोली चली थी। वह वारदात कासना में हुई, लेकिन उसमें सुखपाल बच गया था। आरोपियों से बचते-बचाते सुखपाल अपने थाने कासना पहुंचा और वारदात के बारे में बताया, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मृतक को उल्टा टांग दिया।

पुलिस ने गोली चलने वाली बात पर कहा था, “तुम झूठ बोल रहे”

उस दौरान पुलिस ने पीड़ित से कहा था, “तुम झूठ बोल रहे हो। तुम्हारे ऊपर कोई गोली नहीं चली। मौके से कोई खोखा भी नहीं मिला और ना ही किसी ने गोली चलाते हुए देखा था। अगर गोली चलती तो किसी को सुनाई देती। तुम्हारे ऊपर चलाई गई गोली की आवाज किसी को सुनाई भी नहीं दी। इसलिए तुम झूठ बोल रहे हो।” पुलिस ने 16 दिसंबर को हुई घटना पर एक्शन लेने के बजाय उल्टा कह दिया कि तुम्हारे अवैध संबंध है।

“अब क्या कार्रवाई होगी”

पीड़ित ने करीब 26 दिन पहले पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिसकी वजह से आज गुरुवार को सुखपाल की दादरी में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। कहा जा रहा है कि अगर पुलिस पहले से एक्शन ले ली थी तो आज सुखपाल अपने परिवार के बीच में होता। सुखपाल के परिजनों का कहना है, “खोखा भी मिल गया और हत्या भी हो गई। गोली भी मिल जाए और हत्या भी हो गई। अब जिम्मेदार पुलिस वालों पर क्या कार्रवाई होगी।”

गुरुवार को कर दी हत्या

ग्रेटर नोएडा के एडशिनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कासना के रहने वाले 40 वर्षीय सुखपाल निवासी कासना गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर अजायबपुर नारायण गोल चक्कर के पास से गुजर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इस घटना में सुखपाल की मौके पर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना का खुलासे करने के लिए लिए पुलिस की 4 टीमें गठित की गई है। इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुरंग मिले हैं। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर आशंका जाहिर की है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है ।।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading