अधिशासी अभियंता पर वादाखिलाफी का आरोप
अधिशासी अभियंता पर वादाखिलाफी का आरोप
🅿️किसानों ने बिजली घर पर किया दोबारा धरना शुरू
⭕नागल
अधीशासी अभियंता द्वारा वादा खिलाफी किये जाने से क्षुब्ध भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को नागल बिजलीघर पर पुनः धरना देकर बैठ गये।
बतातें चलें कि विद्युत विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी तथा ग्रामीणों में एफआईआर का भय दिखाकर अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत से जुड़े किसानों ने मंगलवार सुबह से बिजली घर पर धरना शुरू कर दिया था, जिस पर बुधवार शाम अधीशासी अभियंता द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध की गई एफआईआर वापस लेने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया था। जिसमें कहा गया था कि जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए हैं गुरुवार को उन्हें वापस लेने की कार्यवाही शुरू की जायेगी। किंतु आज अधीशासी अभियंता के न आने से भाकियू से जुड़े किसान फिर से बिजली घर पर धरना देकर बैठ गये। उनका कहना था कि कोई अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठा रहा है। इसलिए जब तक उनके साथ किये गये वायदे को पूरा नहीं करते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान योगेंद्र सिंह पप्पू, भाग सिंह, मूसा प्रधान, नबीस, यशपाल, अनूप सिंह, इन्तखाब, इजराइल, शोयब, गुफरान, गोविंदा, सुमित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा
Comments are closed.