रोटरी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह ‘एकोलेड्स’ ( ACCOLADES)
रोटरी पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह ‘एकोलेड्स’ ( ACCOLADES)
“ एकोलेडेस” स्कॉलर बैज और इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
रोटरी पब्लिक स्कूल सैक्टर 22 ( स्थित) गुरुग्राम में 4 मई 2024 को “Accolades” Scholar Badge & Investiture Ceremony “अलंकरण समारोह ” बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया | समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रीति दास – संस्थापक और सी ईओ (Founder and CEO Inginetec Solution) रही | चेयरमैन रोटरी सर्विस ट्रस्ट ,रोटरी क्लब गुड़गाँव मनीष अग्रवाल , स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पास्ट प्रेसिडेंट परमजीत सिंह ओबरॉय, डायरेक्टर अकडेमिक्स पी डी जी डॉ सुशील खुराना तथा विशिष्ट गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया |
‘अतिथि देवो भव ‘ परंपरा का अनुपालन करते हुए स्कूल बैंड की मधुर धुन संग मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती वंदना (‘ वीणा धारिणी माँ ….सरस्वती ‘ ) प्रार्थना गीत से किया गया |
तदुपरांत स्कूल की नवनिर्वाचित छात्र परिषद ( स्टूडेंट्स कौंसिल प्राथमिक , सीनियर्स ) हैड बॉय आदित्य सिंह , हैड गर्ल इप्शिता प्रभाकर और स्टूडेंट्स कौंसिल के अन्य सदस्यों ; (छात्र -छात्राओं) को बैज से पुरस्कृत किया गया |
डायरेक्टर प्रधानाचार्या श्रीमती संदीपा राय जी ने (स्टूडेंट्स कौंसिल) छात्र परिषद को स्कूल के नियम व कायदों का पालन पूरी ईमानदारी ,निष्ठा ,लगन से निभाने की शपथ ग्रहण करवाई |
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी और मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया | कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं को तथा सत्र 2023 – 2024 में उत्कृष्ट व मेधावी छात्र -छात्राओं को ( विशेष शर्मा 96.8% ( साइंस) निवृति रॉय 93 %(Humanties) तथा नुपुर बिष्ट 90.2% (Commerce) को ) , ट्रॉफी – छात्रवृति, गोल्ड व सिल्वर स्टार से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया |
इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | ‘प्रेरणादायक नृत्य गीत ‘उड़ान’ और ‘स्वरांजलि’ की मनमोहक प्रस्तुति से मुक्तांगन तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा |भावपूर्ण गीत -संगीत ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया |
मुख्य अतिथि महोदया प्रीति दास ने नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स कॉन्सिल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपने उत्तरदायित्व को सँभालते हुए नए आयाम छूने की दिशा में आगे बढ़ते रहना होगा |साथ ही साथ उज्ज्वल जीवन के लिए ऊर्जा,आकांक्षा,ज्ञान,हिम्मत को अपना मूल मंत्र बनाना होगा | बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि अपने अध्यापकों और अभिवावकों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए | अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव दिमाग और समय का संतुलन आवश्यक है | साथ ही कार्यक्रम की तहेदिल से प्रशंसा करते हुए छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |
डायरेक्टर प्रधानाचार्या जी ने स्कूल की थीम – ‘सिद्धिर्भवति कर्मजा’ अर्थात मानव अपने कर्मों से ही सफलता की ओर अग्रसर होता है – पर प्रकाश डालते हुए , छात्र -छात्राओं को स्कूल ,समाज और देश के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाने की सलाह दी | ” उड़ने की तमन्ना के साथ ख्वाबों के आसमान को छूना है , उक्ति के साथ उपस्थित गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया |
राष्ट्रगान की मधुर धुन संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |
Comments are closed.