होशियारपुर में हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, रायकोट में आठ लोग घायल
होशियारपुर में हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, रायकोट में आठ लोग घायल
होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर सिंबली गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 11 बजे गांव अजड़ाम के रहने वाले तरसेम लाल, उनकी पत्नी चरणजीत कौर अपने बेटे सन्नी कुमार के साथ स्कूटर पर सवार होकर फगवाड़ा की ओर जा रहे थे। जब वे सिंबली पहुंचे तो एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेहटियाना थाने के एएसआई ओंकार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में रखवा दिया गया है। टक्कर मारने वाले के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है। रायकोट के गांव लोहटबद्दी के पास दो वाहनों की सीधी टक्कर में दो बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें पांच की हालत नाजुक है। इन्हें लुधियाना रेफर किया गया है। सनी सिंह निवासी तक्खर कलां (मलेरकोटला) अपनी जेन कार में चार दोस्तों के साथ रायकोट से मलेरकोटला की तरफ जा रहे थे। गांव लोहटबद्दी के समीप अचानक उनकी कार के ब्रेक फेल हो गई और सामने से आ रही कार से सीधी टक्कर हो गई। दूसरी कार मलेरकोटला के मुबारकपुर निवासी सुखदीप सिंह चला रहे थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर रायकोट आ रहे थे लेकिन ये भयानक हादसा हो गया। दुर्घटना में सुखदीप सिंह, उनकी पत्नी जसवीर कौर, बेटी जसनीत कौर (8) और बेटा हरमनदीप सिंह (7) गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज रायकोट के अस्पताल में किया जा रहा है। दूसरी कार में सवार सनी सिंह, मनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, करमजीत सिंह और अर्शदीप सिंह को लुधियाना रेफर कर दिया गया है। गुरदासपुर के गांव नौशहरा के पास एक कार नियंत्रण खोने से पलट गई। हादसे में दस माह के बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को नौशहरा के सेहत केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचाराधीन सृष्टा ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार प्रिंस, हरमीत कौर निवासी गुरुद्वारा शहीदां के पास, अमृतसर और उनके बच्चों के साथ गुरदासपुर में शनिवार रात धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी। रविवार दोपहर को वे लोग कार से अमृतसर लौट रहे थे। गांव नौशहरा के पास अचानक चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते कार पलट गई। हादसे में दस माह के पवितजोत पुत्र प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई।
Comments are closed.