Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सरकार आने पर घर घर देंगे सरकारी नौकरी:- अभय चौटाला

28

सरकार आने पर घर घर देंगे सरकारी नौकरी:- अभय चौटाला

इंद्री के गांव पटहेड़ा में इनेलो का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को नमन किया व पुष्प अर्पित किए अभय सिंह चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि काले कानून बनाकर लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर किया। अब नए फैसले लेकर लोगों को तंग किया जा रहा है। 5100 रुपये पेंशन करने का वायदा करने वाले आज सरकार में हिस्सेदार है। गठबंधन सरकार आज बुजुर्गो की पेंशन काटने का काम कर रही है। मैंने विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री को कहा था कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया तो मैं बुजुर्गों को लेकर चंडीगढ़ में बैठ जाऊंगा और आपका बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताते हुए कहा कि ऐलनाबाद के उपचुनाव में कांग्रेसियों ने मेरे को हराने के लिए जोर लगाया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा था कि गोपाल कांडा मेरा मित्र है, लेकिन वहां के लोगों ने मुझे जीता कर विधानसभा में भेजा। भाजपा और जजपा वालों ने वहां पर हर तरह के लालच लोगों को दिए। आज लोगों का गठबंधन सरकार से मोह भंग हो चुका है। आज लोग इनेलो से जुड़ना चाहते है। प्रदेश में आना वाला कल इनेलो का होगा। कांग्रेस में बहुत ज्यादा गुटबाजी है। प्रदेश के लोगों का इनेलो के प्रति भरोसा दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने किसान आंदोलन में अपना इस्तीफा दिया था हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में हर तरह की मदद की। उन्होंने कहा आपका संगठन मजबूत होगा तो सरकार अपने आप बन जाएगी। गांव स्तर पर पार्टी के अध्यक्ष बनाओ पार्टी को मजबूत करो घर घर तक पार्टी की नितियां पहुंचायो. उन्होंने कहा इनैलो सरकार आने पर बुढ़ापा पेंशन दस हजार होगी व हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी जो पड़ा लिखा युवा नौकरी से वंचित रह जाएगा उसे 21 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा उन्होंने कहा पहले भी इन सभी कार्यों को इनेलो ने ही शुरू किया था।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading