एरोन फिंच और कामरान अकमल ने क्रिकेट को अलविदा कहा
एरोन फिंच और कामरान अकमल ने क्रिकेट को अलविदा कहा 🟡क्रिकेट फैन्स के लिए कल मंगलवार को एक दिन में दो बड़े झटके लगे. पहले एरोन फिंच ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. अब पाकिस्तान की टीम के विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल ने भी संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान कर दिया. लंबे वक्त से वो पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. ऐसे में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. क्रिकेट जगत में आज का दिन हमेशा याद रखा जाएगा. सुबह ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान एरोन फिंच ने सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. शाम होते होते पाकिस्तान से भी संन्यास की खबर सामने आई है
Comments are closed.