‘आप’ की शैली ओबरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर, आले इकबाल होंगे डिप्टी मेयर
आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय एक बार फिर से दिल्ली की निर्विरोध मेयर चुनी गई हैं। भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया। पीठाशीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली के नाम का एलान किया। वहीं, डिप्टी मेयर फिर से आले इकबाल चुने गए।
Comments are closed.