Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी

12

आप का असर गुड़गांव शहर पर दिखने लगा- स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट के काले कारनामे पर रोक लगी

सदर बाजार में प्रोजेक्ट का पर्दाफाश किया- प्रताप कदम

आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर प्रशसन को ईमानदारी की राह पर मजबूर करेगी -डॉ. सारिका वर्मा

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का चिठ्ठा सामने आया- मुकेश डागर

गुड़गांव में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है- करण लोहिया

गुरुग्राम

प्रधान संपादक योगेश


गुड़गांव के सदर बाजार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर जनता का पैसा किस तरह बर्बाद किया जा रहा है आम आदमी पार्टी के प्रताप कदम, डॉ सारिका वर्मा, मुकेश डागर, करण लोहिया, गोपाल जिंदल,पवन नेहरा, हरि सिंह चौहान और धनराज बंसल ने उजागर किया। सदर बाजार पार्किंग के साथ की गली में, गीला और सूखा कचरे के ढेर के ऊपर मिट्टी डाल कर अंडरग्राउंड बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर/उपक्रणो का कार्य की फिटिंग की जा रही थी।

आम आदमी पार्टी लोकसभा गुरुग्राम के जॉइंट सेक्रेटरी प्रताप कदम ने पहले बिजली विभाग के एक्ससिएन और उसके बाद स्मार्ट सिटी ग्रिड प्रोजेक्ट गुरुग्राम के एक्शियन श्री कुलविंदर सिंह को बार-बार फोटो, वीडियो और बात कर के समझाया कि इस कचरे के ढेर पर ट्रांसफार्मर लगाना स्थानिया लोगों के लिए बहुत खतरनाक हो सकता हैl अधिकारि ने जब बात अनसुनी कि तो पार्टी के नेताओं के साथ शनिवार 2 सितम्बर को मीडिया के माध्यम से खुलासा कियाl

मीडिया में बात आते ही रातोरात ट्रांसफार्मर हटा कर सारा कचरे का ढेर साफ कर दिया गयाl डॉ. सारिका वर्मा ने कहा आम आदमी पार्टी जनता की आवाज बनकर प्रशसन को ईमानदारी की राह पर मजबूर करेगीl भाजपा सरकार जनता का पैसा उल्टी सीधी योजना के नाम पर उड़ा कर भ्रष्टाचार का बोल बाला कर रही हैl

मुकेश डागर लोकसभा अध्यक्ष ने बोला स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार का चिठ्ठा सामने आया हैl अगर हम चुप रहते, अधिकारी पूरे गुड़गांव में स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता का पैसा लूट ले जाएंगे। करण लोहिया ने कहा यह जगह सदर बाजार के नजदीक है जहां हज़ारों लोग रोज गुजरते हैं।बारिश का पानी इस गली से गुजरता है जोकि घुटनों तक आ जाता हैl

धनराज बंसल की मुताबिक अगर तगड़ी बारिश आ गई तो यह सारा फाउंडेशन ढह जाएगा और क्योंकि बिजली ट्रांसफार्मर व‌ बड़ी लाईनो के फाल्ट होने के कारण बहुत बड़ा हादसा हो सक सकता है।पवन नेहरा ने कहा उम्मीद करते हैं जिम्मेदर अधिकारीयों पर सकथ करवायी की जाएगी और गुड़गांव के बाकी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को सही तरह से किया जाएगाl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading