आप का बिजली आंदोलन गुड़गांव में शुरू
आप का बिजली आंदोलन गुड़गांव में शुरू
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम ! आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ दिन पहले पंचकुला में आम आदमी पार्टी हरियाणा का बिजली आंदोलन शुरू कियाl अब यह आंदोलन सभी 90 विधानसभाओं में घर घर पहुंच रहा हैl आम आदमी पार्टी गुड़गांव की टीम ने कई वार्ड में यह अभियान शुरू कर दिया है l
गुरूवार शाम प्रेमपुरी झाड़सा मे डॉ सारिका वर्मा, हरि सिंह चौहान, उर्मिल राणा, डॉ करण जुनेजा,श्यामलाल भमानिया, नरेश अग्रवाल, सिद्धांत गुप्ता के साथ जनसम्पर्क अभियान किया और घर-घर जा कर लोगों को दिल्ली और पंजाब के जीरो बिल के बारे में बताया l जनसंवाद के दौरान जनता के मेंहगी बिजली बिल को आग लगा दी गई और वादा किया कि हरियाणा के लोगो को भी महँगी बिजली से राहत मिलेगीl आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर हरियाणा में भी 24 घंटे बिजली, सस्ती बिजली, 200 से 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी और जनता को महंगाई से राहत देगीl
मनीष मक्कड़, जय सिंह राजपूत, कांता जी, दीपा जी और यशपाल ने बिजली के बारे में वार्ड 16 प्रताप नगर, विजय पार्क, ईदगाह कॉलोनी में लोगो से जनसम्पर्क किया l कृष्ण कुमार,नितिन बत्रा, हरि सिंह चौहान,संभव जुनेजा, महाराम और रानी ने बसई में घर-घर जाकर बिजली आंदोलन को आगे बढ़ायाl
हरियाणा की जनता बिजली में कट, महंगी बिजली से बहुत परेशान है और अगर हर परिवार का बिजली बिल में छूट से सालाना ₹21,000 बच जाये तो ग़रीब और मध्यम वर्ग परिवार को बहुत राहत मिलेगी l
Comments are closed.