Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Loading...
Loading...
Loading...
Rajni

कैप्टन के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों को गुमराह करने के मामले पर ‘आप’ ने घेरा राज कुमार वेरका का घर

25
Loading...

कैप्टन के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों को गुमराह करने के मामले पर ‘आप’ ने घेरा राज कुमार वेरका का घर

Loading...

…विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में ‘आप’ ने किया घेराव

…सफाई कर्मचारियों को झूठ बोल कर उनका मजाक उड़ाने के लिए वेरका का जलाया पुतला
अमृतसर
अमृतसर पंजाब जिला हेड कुलदीप कुमार

Loading...

पिछले लम्बे समय से अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहे पंजाब भर के सफाई कर्मचारियों को पक्के करने के मसले पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर झूठ बोलने वाले राज कुमार वेरका के घर आम आदमी पार्टी ने घेराव किया। इस बारे में जानकारी देते पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अन्य सभी वर्गों की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार हर पल लोगों की सेवा में उपस्थित रहने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ भी झूठ बोल कर उनको गुमराह करने का यत्न कर रही है।
चीमा ने कहा कि कुछ दिन पहले राज कुमार वेरका की ओर से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलकर सफाई कर्मचारियों को पक्के करने का ऐलान किया गया था, जो कि झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने न तो इन कर्मचारियों को पक्का करने के लिए अभी कोई पालिसी बनाई है और न ही पंजाब की कैबिनेट में इस को विचारा गया है। ऐसे हालातों में राज कुमार वेरका सिर्फ वोटों की राजनीति करते हुए सूबे भर के सफाई कर्मचारियों को पागल बनाने के यत्न कर रहे हैं।
चीमा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को झूठ बोल कर उनका मज़ाक उड़ाने के लिए वेरका को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले श्री गुटका साहिब की कसम खा कर अलग अलग वर्गों के साथ बड़े बड़े वायदे किये था परंतु कोई भी वायदा अब तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आते दिनों में आम आदमी पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार की ओर से पंजाब के लोगों के साथ किये सभी झूठे वायदों का पर्दाफाश करेगी।
इस मौके बोलते एससी विंग के सूबा प्रधान लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दलित समेत हर वर्ग के साथ झूठ बोल कर धोखा किया है। इस कारण अब पंजाब के लोग कैप्टन सरकार को चलता करने का मन बना कर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी पिछले कई महीनों से हड़ताल पर बैठे हैं और कई कर्मचारियों को सरकार तंग परेशान करने के मंसूबों के साथ वेतन भी नहीं दे रही। कटारूचक्क ने कहा कि वह गरीब सफाई सेवकों के हकों के लिए आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे और आम आदमी पार्टी इस सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों के साथ विचार करने के बाद अगली योजना बनाएगी।
इस मौके पंजाब संयुक्त सचिव अशोक तलवार,पंजाब संयुक्त सचिव बलजीत सिंह खहरा, शहरी प्रधान परमिंदर सिंह सेठी, देहाती प्रधान हरवंत सिंह, शमशेर सिंह, टीना चौधरी,पट्टी, लालजीत भुल्लर, रणजीत सिंह चीमा, प्रीतम सिंह बब्बू, डा. इन्दरबीर, सिंह निज्जर, हरभजन सिंह, दलबीर सिंह टौंग, कुलदीप धालीवाल, एस सी विंग के जि़ला प्रधान डा. इन्दरपाल, एससी विंग के महा सचिव रवीन्द्र हंस, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गब्बर, संयुक्त सचिव लव बबोरिया, देहाती को-प्रधान मैडम सीमा सोढी, मैडम गुरविन्दर कौर,जि़ला महिला विंग की प्रधान मैडम सुखबीर कौर,संयुक्त सचिव मोनिका लांबा, ज्योति अरोड़ा,मैडम कश्मीर कौर,मैडम सुनीता, मैडम रजवंत कौर भट्टी, मैडम ममता रानी, मैडम पूजा वर्मा, मैडम वीना रानी, मैडम प्रभा और मैडम हरजिन्दर उपस्थित थे।

Loading...
Loading...

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading