कुलदीप यादव बासपदमका की दादी को आप नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
कुलदीप यादव बासपदमका की दादी को आप नेताओं ने श्रद्धांजलि दी
दादी जी समाज के लिए हमेशा बड़ा सहयोग की बात और अच्छी राय देती थी
पटौदी 17 नवम्बर। आदमी पार्टी जिला गुरुग्राम उपाध्यक्ष कुलदीप यादव बासपदमका की दादी स्वर्गीय श्रीमती तारावती यादव जी हमारे बीच नही रही। जिनका निधन 12/11/2023 को हो गया । अंकित जुनेजा ने बताया की आज आम आदमी पार्टी जिला गुरुग्राम अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने पुष्प श्रद्धांजलि दी व कुलदीप यादव और उन्होंने पूरे परिवार को कहा की दादी स्वर्गीय श्रीमती तारावती यादव जी ने समाज और हर जाति वर्ग के लोगों का बहुत सहयोग किया और वो समाज के मार्गदर्शक थी और उनके जाने का मुझे और पार्टी के हर कार्यकर्ता को बहुत दुःख है। और उनके जाने की पूर्ति होना सम्भव नही है वो यादव समाज के कोहिनूर थी ।
मुकेश डागर (कोच) आम आदमी पार्टी गुरुग्राम लोकसभा अध्यक्ष ने भी आज पुष्प श्रद्धांजलि दी और उन्होंने बताया दादी जी मेरे परिवार और गुरुग्राम के हर प्रवासी की शुभचिंतकों मैं एक थी। आज भी लोगों का कुलदीप यादव के घर आने का तांता लगा रहा। सभी लोगों ने दादी स्वर्गीय श्रीमती तारावती यादव जी हमारे बीच नहीं रहने का सभी ने दुःख व्यक्त किया और सभी लोगों ने अपनी अपनी मदद की बातें की । दादी स्वर्गीय श्रीमती तारावती यादव जी ने हम लोगों को आगे बढ़ाने मैं हमारी मदद की वह हमेशा सहयोग करती थी। उन्होंने बताया की उन्होंने कहा की दादी जी सामाजिक कार्यों मैं सभी का बड़ा सहयोग व अपनी राय देती थी। और हमेशा लोगों के विकास कार्य और उनकी सेवा मैं लगी रहती थी।
इस शोक सभा में मनीष मक्कड़,सुरेश सैनी,बबलू बोहरा,दिनेश नंबरदार,मंसूर अली खान,विनोद जांगिड़,विजय यादव,करतार नेनवा आदि ने भी ने पुष्प श्रद्धांजलि दी और सभी ने भगवान से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवार को इस दुख की घड़ी में आत्मशक्ति प्रदान करें।
Comments are closed.