दिल्ली में बिजली कट पर AAP का ध्यानाकर्षण प्रस्ताव स्वीकार, लेकिन विपक्ष सदन से गायब
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के चालू सत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक ने बिजली कटौती के मुद्दे पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की विधानसभा अध्यक्ष से मांग की थी. यह प्रस्ताव सदन में स्वीकार भी कर लिया गया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विपक्ष इस पर चर्चा में शामिल नहीं हुई और उनका सदन से वॉकआउट करना गैर जिम्मेदाराना रवैया को बताता है.
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष सदन से गायब है ये गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है. बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश के बाद विपक्षी पार्टी सदन से भागे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा अतिशी झूठ फैला रही हैं. बिजली सबसे मुख्य मुद्दा है, ऐसे-ऐसे फेक अकाउंट है, जो बीजेपी के खिलाफ लिखता है और उन्हीं को रीट्वीट किया जाता है. शीशमहल में इन्वर्टर क्यों था, अगर दिल्ली में बिजली नहीं जाती थी, तो अतिशी जी के घर पर, मंत्रियों के घरों में जनरेटर क्यों था.
मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बिजली के सिस्टम को मेंटेन करने के लिए कुछ देर के लिए कटौती करनी पड़ रही है. हम तमाम दुष्प्रचार झेलेंगे, लेकिन हम आने वाली गर्मियों में दिल्ली को बिजली देंगे. उन्होंने झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. पिछले 10 सालो में 2,27,137 बार बिजली बंद हुई है. प्रतिदिन का हिसाब लगाए तो दिन में 75 बार. आम आदमी पार्टी फेक अकाउंट, फेक डाटा को लेकर लगातार काम कर रही है.
वहीं इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने वीडियो जारी किया. बता दें कि, दिल्ली में गर्मी शुरू होते ही जिस तरह का कुछ दिनों से बिजली कटौती से लोग परेशान हैं, विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने इस मामले पर नियम 54 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा करने की मांग की थी. इस संबंध में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा. वहीं, विपक्ष का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया था और इस पर शाम 5:00 बजे के करीब चर्चा होनी थी, लेकिन विपक्ष इस पर चर्चा में शामिल नहीं हुआ.
Comments are closed.