आमिर खान की बेटी शादी के बंधन में बंधी , दूल्हे राजा घोड़ी पर नहीं बल्कि 8 किलोमीटर तक कैजुअल आउट फिट में पहुंचें
आमिर खान की बेटी शादी के बंधन में बंधी , दूल्हे राजा घोड़ी पर नहीं बल्कि 8 किलोमीटर तक कैजुअल आउट फिट में पहुंचें
🟡बॉलीवुड मेगास्टार आमिर खान की बेटी इरा शादी के बंधन में बंध गई हैं. सोशल मीडिया पर इरा की वेडिंग के वीडियो सामने आ रहे हैं. ये शादी बाकी बॉलीवुड सेलेब्स से काफी अलग हुई है. शादी में आमिर खान पिता के सारे फर्ज निभाने मौजूद हैं. साथ में उनकी दोनों एक्स वाइफ भी बेटी के बड़े दिन के लिए शामिल हुई हैं. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर खान के दामाद और दूल्हे राजा नुपूर शिखरे कैजुअल आउटफिट में वेडिंग सेरेमनी में शामिल होते दिख रहे हैं. साथ में रीना दत्ता, आमिर खान और किरण राव भी मौजूद हैं. खबर है कि दूल्हे राजा नुपूर शिखरे ने अपनी शादी को काफी सिंपल रखा है. उन्होंने न शेरवानी पहनी है, न घुड़चढ़ी न ही बारात चढ़ाई है. बल्कि दूल्हे राजा इस शादी में 8 किमी. दौड़ लगाकार पहुंचे l इस शादी में शाहरूख खान , सलमान खान, अम्बानी परिवार विशेष रुप से पहुंचे ▪️
Comments are closed.