आम आदमी पार्टी की महिला सभा की मीटिंग
आम आदमी पार्टी की महिला सभा की मीटिंग
प्रधान संपादक योगेश
आम आदमी पार्टी की महिला सभा की मीटिंग ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। यह मीटिंग गुड़गांव विधानसभा महिला अध्यक्ष के ऑफिस पर की गई थी। जिसमें पार्टी की नीतियों की चर्चा की गई थी। पार्टी के विस्तार को लेकर बातचीत की गई थी। मंजू जी खुशी जी मुकेश डागर ओम प्रकाश गुप्ता मांगे राम जी तथा अन्य साथियों की टीम मीटिंग में पहुंचे। जिन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाया। पूरी टीम ने वादा किया कि जब भी किसी को पार्टी की जरूरत होगी ।हर वक्त वॉलिंटियर्स के साथ खड़े रहेंगे।
राम शर्मा ने अपनें सम्बोधन में सरकार को पूंजीवादी हितों की संणरक्षक बताया ओर कहा की सरकार मेंहनतकश के हितों के खिलाफ रही रही है – बेरोजगारी , रिश्वत खोरी चरम सीमा को पार कर रही , नोंकरीया बेची जा रहीं हें |
जोन के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने कार्य कर्ताओं से सरकार की जनविरोधीं नितियों के विरूद्ध संघर्ष तेज करने को कहा | महिला सुशीला कटारिया ने महिलों पर बढ़ रहें अत्याचारों पर चिन्ता जाहिऱ की |
जिला अध्यक्ष मुकेश डागर ने कहा सरकार की जनविरोंधी नितियों की आलोंचना करते हुए – बढती मंहगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार पर सरकार को आडें हाथ लिया – वर्तमान सरकार को जनता के हितों से खिलवाड़ करने वाली सरकार बताया |
नवीन यादव ने युवाओं के मुद्दे पर आवाज उठाई ।उन्होंने जनता का ध्यान जो मौजूदा सरकार है उसकी फेलियर पर दिया कि किस प्रकार पेपर लीक होते हैं और युवा नौकरियों से वंचित रहते हैं
Comments are closed.