गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन, 9 दिनों से चल रही भूख हड़ताल खत्म करवाई
गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन, 9 दिनों से चल रही भूख हड़ताल खत्म करवाई
दलित और पिछड़ों का अपमान करने में लगी खट्टर सरकार : अनुराग ढांडा
पूरे हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेगी आम आदमी पार्टी : अनुराग ढांडा
सारे सफाई कर्मचारी गुरुग्राम नगर निगम चुनावों में बीजेपी का करेंगे सफाया : अनुराग ढांडा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! गुरुग्राम में अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सफाई कर्मचारियों को मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने समर्थन दिया। गौरतलब है कि गुरुग्राम में निगम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव टांक पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा मंगलवार को उनको समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने 9 दिनों से चल रही भूख हड़ताल को खत्म करवाया और कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों को पक्का करने को लेकर सड़क से संसद से उनकी आवाज उठाएगी। आम आदमी पार्टी के सांसद संसद में उनकी मांगों को लेकर आवाज उठाएंगे और पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की स्थिति का ब्यौरा रखेंगे।
अनुराग ढांडा ने कहा को खट्टर सरकार दलितों और पिछड़ों का अपमान करने में लगी है। इससे पहले भी परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड रद्द करवा कर सरकार ने पिछड़ों को दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने दलितों और पिछड़ों को दबाने का काम किया है।
वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे हरियाणा में उनकी मांगों को उठाएगी और आंदोलन को तेज करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनावों में सफाई कर्मचारी बीजेपी को सबक सिखाने का काम करेंगे। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों को ऑन रोल किया जायेगा। इसके साथ सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलाने का काम किया जायेगा।इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता , डॉ. सारिका वर्मा, और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.