आम आदमी पार्टी का सदास्यता अभियान गुड़गांव में भी जोर पकड़ा
आम आदमी पार्टी का सदास्यता अभियान गुड़गांव में भी जोर पकड़ा
-7650088000 पर मिस कॉल करके जुड रहे लोग
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम ! आदमी पार्टी गुडगाँव अपना परिवार बढ़ाने के प्रयास में लोगों के बीच जा रही है और हरियाणा स्तर पर सदस्यता अभियान तेजी से शुरू कर चुकी है।आम आदमी पार्टी प्रवक्ता डॉ सरिका वर्मा, हरी सिंह चौहान,सिद्धांत गुप्ता,निकेत अरोरा,नरेंद्र जांगड़ा , सुशांत और श्यामसुंदर ने झारसा गांव में सदस्य जोड़ने का काम शुरू किया l
वार्ड 4 चार में भी सतबीर यादव की टीम ने गांव डुंडाहेडा में घर-घर जाकर लोगों को जोड़ने का काम कियाl नवीन दहिया, प्रवीण यादव, पिंकी, डॉ प्रकृति कई दिनों से लोगों के बीच में जाकार सदस्य बना रही है l
डॉ सारिका ने बताया गुड़गांव की जनता सरकार और प्रशासन से पूरी तरह परशान हैl परिवार पहचान पत्र की बदौलत राशन कटने से कन्हई गांव, झारसा, प्रेमपुरी, सेक्टर 12 की महिलायें बहुत ज्यादा उत्तेजित है और उम्मिद कर रही है कि बदलाव आएगा l गुड़गांव शहर “शहरी कुशासन” का मॉडल बन चूका हैl खुले में कूडे के ढेर, आवारा पशु हर गली में घूम रहे हैं, आधे घंटे की बारिश में शहर जल थल हो जाता हैl नइ विचारधारा, ईमानदार सरकार लाकर ही कुछ सुधार हो सकता है।इस समय व्यवस्था परिवर्तन करने की बहुत जरूरत है और वह केवल आम आदमी पार्टी करके दिखा सकती हैl
Comments are closed.