स्कूलों के मुद्दों उठाती रहेगी आम आदमी पार्टी : सुशील गुप्ता
स्कूलों के मुद्दों उठाती रहेगी आम आदमी पार्टी : सुशील गुप्ता
खट्टर साहब, स्कूलों में बदलाव करें, नहीं तो 2024 में आम आदमी पार्टी आ रही है: सुशील गुप्ता
* *प्रदेश के एक-एक स्कूल का निरीक्षण करेंगे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता : सुशील गुप्ता
* *प्रदेश को प्राचीन युग में लेकर जा रही है भारतीय जनता पार्टी; राज्यसभा सांसद गुप्ता
स्कूलों की दयनीय हालात का सच जनता के सामने लेकर आयेंगे आप कार्यकर्ता: गुप्ता
प्रदेश बीजेपी राज में भ्रष्टाचार, गुंडाराज और बेरोजगारी में नंबर वन बना: गुप्ता
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा, 2022भाली के जिस सरकारी स्कूल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पढ़ाई की उस विद्यालय में आज भी बच्चे फर्श पर बैठकर पढने को मजबूर हैं। डेस्क, लेबोरेटरी, प्रयोगशाला होना तो बहुत दूर की बात है, बच्चे जर्जर भवन में पढ़ रहें हैं. चारों तरफ गंदगी का आलम है, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहीं पर नहीं रुकेंगे, प्रदेश के हर स्कूल का दौरा किया जायेगा और उनकी खराब हालत और जर्जर इमारतों का सच जनता के सामने लाया जायेगा. ये बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने बुधवार को गुरुग्राम में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के निमंत्रण पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बचपन के स्कूल का दौरा किया, वहाँ जाकर पाया कि बच्चे दयनीय हालातों में पढने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा की 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार आ रही है, हम हरियाणा के स्कूलों को ठीक कर शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे, हम हरियाणा में फ्री बिजली-पानी देंगे, हम हरियाणा के लोगों को रोजगार देंगे. हम हरियाणा में प्रत्येक वर्ग के लिए काम करेंगे क्योंकि हमारे लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, किसान सब महत्वपूर्ण है, हम सबको साथ लेकर सबका सर्वांगीण विकास करेंगे। हम प्रदेश में कानून का राज लेकर आयेंगे. भाजपा के दुष्प्रचार फ़ैलाने की बात पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की तरफ से वीडियो जारी किया गया है. इसमें साफ़ दिख रहा कि छोटे-छोटे बच्चे किस हालत में पढने को मजबूर हैं. इससे पूर्व, उन्होंने प्रदेश के लोगों को बैशाखी की बधाई दी.*हरियाणा के लोग अब विकास और काम की राजनीति समझ चुके:* उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की हरियाणा के लोग अब विकास की राजनीति समझ चुके हैं, हरियाणा के लोग अब धर्म और जातपात की राजनीति के चक्कर में नहीं पड़ेंगे. अब विकास, काम और ईमानदारी की राजनीति होगी. आम आदमी के हक की राजनीति की जाएगी. प्रदेश के लोगों को विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों की समझ हो चुकी है.
Comments are closed.