40 डिग्री की गर्मी में हुई हरियाणा की जनसभा में बता दिया है कि दिल्ली और पंजाब से उठा आम आदमी पार्टी का तूफान अब हरियाणा में भी बदलाव लेकर आएगा सुशीला कटारिया
प्रधान संपादक योगेश
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यहां पार्टी की अब बदलेगा हरियाणा रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि वह नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को विजय बनाएं ताकि इस निकाय संस्थाओं में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें हरियाणा का लाल कहा जाता है तो उन्हें सबसे अच्छा लगता है ।क्योंकि उनका जन्म हरियाणा में हुआ है ।कोई भी व्यक्ति अपनी मां और अपने जन्म भूमि के कर्ज को सात जन्म भी नहीं अदालत कर सकता ।आज हरियाणा और वह भी कुरुक्षेत्र धर्म भूमि पर आकर उन्हें काफी खुशी हो रही है ।बीती रात चले तूफान और रैली स्थल पर पंडाल को हुए नुकसान की बात करते हुए उन्होंने इसे शुभ संकेत बताया ।और कहा कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी एक बड़ा तूफान आने वाला है ।वह शुभ लक्षण है ।इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है ।भाजपा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस अहंकारी सरकार को किसानों ने उसी प्रकार झुकाने का प्रयास किया जिस प्रकार त्रेतायुग में भगवान राम ने रावण और द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने कंस को झुकाया। सुशीला कटारिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल जी का इंतजार हरियाणा का प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है बस इलेक्शन का इंतजार है परिणाम तो कुरुक्षेत्र की रणभूमि में सब ने देख लिया 40 डिग्री तापमान पर भी लोगों का जनसैलाब उमड़ कर अरविंद केजरीवाल जी को सुनने व देखने पहुंचा। जिला अध्यक्ष मुकेश डागर ने बताया कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में स्कूलों ,स्वास्थ्य सुविधाओं ,सरकारी नौकरियां देने ,प्राइवेट स्कूलों की धांधली दूर करने गुंडागर्दी पर लगाम लगाने आदि संस्थाओं में दिल्ली सरकार द्वारा विकास के अभूतपूर्व काम करने का दावा करते हुए ।उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में स्कूलों सहित,अस्पतालों तथा रोजगार का बुरा हाल है। दीपक कटारिया ने कि वे पार्टी की सेवा तन मन धन से करेंगे तथा जनता की सेवा करेंगे। इस रैली में हजारों लोग पहुंचे और इस ऐतिहासिक दिन को यादगार दिन में तब्दील किया। इस रैली में चार चांद लगाने के लिए गुड़गांव के लगभग सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पहुंचे ।बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष सारिका वर्मा, धीरज भाई ,रुस्तम, मनीष मक्कड़ अलका शर्मा ,मंजू सांखला ,मंजू गुप्ता सोनू सपना सुनील शर्मा ,अनीता यादव ,शिल्पी मनजीत जैलदार आदि सभी लोग मौजूद थे।
Comments are closed.