Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

वार्ड 3 में समस्याओं का अंबार – स्कूल से लेकर सीवर तक कुछ भी ठीक नहीं-आम आदमी पार्टी

10

वार्ड 3 में समस्याओं का अंबार – स्कूल से लेकर सीवर तक कुछ भी ठीक नहीं-आम आदमी पार्टी

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम ! वार्ड 3 के सेक्टर 21 कि गलियों में 15 दिन से सिवर के पानी से पूरी सड़क भरी हुई है, कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवायी नहींl आम आदमी पार्टी के ट्रांसपोर्ट विंग प्रदेश अध्यक्ष सतवीर यादव ने बताया बड़े बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे घर से बाहर कदम नहीं रख पा रहेl मच्छरों के झुंड मंडरा रहे हैं, बिमारी का घर बन गया हैl स्थानीय लोगों के मुताबिक बदबू घर में भी फेल रही है और 2 हफ्ते से परेशान हो रहे हैंl

आम आदमी पार्टी की डॉ. सारिका वर्मा, हरि सिंह चौहान, सिद्धांत गुप्ता,और शत्रुंजय बरनवाल ने लोगों से बात कीl हैरानी की बात है जिस सेक्टर में करोडो रुपये के घर है, हजारो रुपये का टैक्स हर साल वसूला जाता है वहां पर भी सीवर का गंदा पानी सड़को को भर रहा है और प्रशसन चैन की नींद सो रहा हैl इस तरह शहर में बिमारी फेलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए हैl

साथ ही के चौमा गांव में सरकारी प्राप्थमिक स्कूल में तोड़फोड हो रही है और मलबे के बीच में छोटे-छोटे बच्चे पेड के नीचे बैठे हुए शिक्षा प्रपात कर रहे हैंl आम आदमी पार्टी के सचिन शर्मा और नितिन बत्रा ने बताया स्कूल के स्थानांतरण की मांग ढाई महीने से रखी गई है लेकिन शिक्षा विभाग से ऑर्डर नहीं आया, इसके चलते खुले कमरे में चार कक्षाओं के बच्चे एक साथ पढ़ाई कर रहे हैंl वाटर कूलर के नल गायब हैं और शौचालय इतने गंदे पड़े हैं, ऐसे हाल में बच्चों को पढ़ाना खट्टर सरकार के ऊपर कलंक हैl

डॉ सारिका वर्मा ने शिक्षकों के जज्बे को सलाम किया लेकिन सरकार की लापरवाही पर ऐतराज जतायाl आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गुड़गांव के सभी स्कूलों को प्राथमिकता से ठीक किया जाएगा और इस बदहाली से बचने के लिए माता-पिता से अपील है कि शिक्षा और स्वास्थ्य की क्रांति लाने वाली पार्टी को ही चुनिएगाl

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading