रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ -प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी गुड़गांव का अभियान जारी
रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ -प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी गुड़गांव का अभियान जारी
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! भीषण ठंड के बावजूद रविवार के दिन आम आदमी पार्टी गुरुग्राम कार्यकर्ताओं ने साउथ सिटी 1 आर्य समाज रोड ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान चलायाl गुड़गांव जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच ने बताया पूरा दिसंबर महीना रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान के तहत अलग-अलग ट्रैफिक सिग्नल पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुडगांव के नागरिकों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने की कोशिश कीl कुशेश्वर भगत ने कहा वायु प्रदूषण गुडगांव निवासियों के लिए बहुत बड़ा मुद्दा हैl बहुत सारी बीमारियां लोगों की जिंदगी 5 से 7 वर्ष कम कर दे रही हैं और इस पर हमें जरूर काम करना पड़ेगाl सविता चावला पारस जुनेजा नरेंद्र जांगड़ा सचिन शर्मा कृष्ण कुमार मुकेश कौशिक तरंग नागरथ के साथ अन्य साथी बैनर प्ले कार्ड लेकर रेड लाइट ऑन गाड़ी का संदेश गुड़गांव के लोगों तक पहुंचायाl
Comments are closed.