अबोहर मे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने मामा-भांजे पर लगाया नशे की ओवरडोज देने का आरोप
अबोहर की नई आबादी निवासी एक युवक की सोमवार रात्रि संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने आर्य नगर निवासी मामा-भांजे पर चिट्टे की ओवरडोज देने का आरोप लगाया है। थाना नंबर 2 की पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। मृतक की दो माह की बच्ची भी है। जानकारी के अनुसार नई आबादी की गली नंबर-2 बड़ी पौडी निवासी 28 वर्षीय मृतक साजन कुमार के पिता विजय सेठी ने बताया कि उनके बेटे को आर्य नगर निवासी मामा-भांजा से पैसे लेने थे और सोमवार रात वह पैसे लेने गया था। उन्होंने बताया कि काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की और अपने बेटे को बेसुध हालत में पड़ा पाया। इसके बाद उन्होंने उसे उठाने का बहुत प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता ने आरोप लगाया है कि मामा-भांजा आर्य नगर में चिट्टा बेचते हैं। मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर थाना नं. 2 की पुलिस ने मांमा-भांजा के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी। गौरतलब है कि मृतक साजन कुमार की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और दो माह पूर्व उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। मृतक की बिलखती मां ने कहा कि वह रात को उसके लिए खाना परोस रही थी, तभी वह कहकर गया कि मां मैं कुछ मिनटों में आकर खाना खाता हूं लेकिन उसे क्या पता कि उसका बेटा नहीं लौटेगा। पार्षद ठाकर दास सिवान के बेटे सतीश सिवान ने बताया कि उक्त मामा-भांजे मोहल्ले में नशा बेचते हैं। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई शिकायतें मिल चुकी हैं।
Comments are closed.