Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए कुल तीस उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

18

गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए कुल तीस उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन

अंतिम दिन सोमवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए

नामांकन के लिए उम्मीदवारों के द्वारा 49 सैट जमा करवाए गए 

मंगलवार को उम्मीदवारों द्वारा जमा नामांकन पत्रों की जांच होगी

नामांकन के समय जनरल ऑब्जर्वर भी रही उपस्थित

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम, 6 मई। गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए आज 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। इसके अलावा चार उम्मीदवारों ने अपने सात नए सैट नामांकन के लिए जमा करवाए हैं।

लघु सचिवालय  परिसर के कोर्ट रूम में आज गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के समक्ष आज आठ उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। 

इस दौरान गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र की जनरल ऑब्जर्वर डा. दिलजीत कौर भी उपस्थित रहीं और उन्होंने नामांकन-प्रक्रिया का अवलोकन किया। नामांकन के आखिरी दिन आज इनेलो पार्टी से सौरभ खान और उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मोहम्मद नसीम ने नामांकन-पत्र दाखिल किया। उनके अलावा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोनी हेमलता, अजय कुमार, विष्णु यादव, कुशेश्वर भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर जितेंद्र भारद्वाज ने अपने नामांकन-पत्र के दो सैट जमा करवाए हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए पहले नामांकन दाखिल कर चुके जेजेपी के राहुल यादव ने आज दो सैट, राइट टू रिकॉल पार्टी की वंदना गुलिया ने दूसरा सैट, निर्दलीय उम्मीदवार अक्षत गैत ने दो सैट, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने दो सैट जमा करवाए हैं। कुल मिलाकर गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए तीस उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं और नामांकन-पत्र के 49 सैट जमा करवाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक उम्मीदवार अपने नामांकन के चार सैट जमा करवा सकता है। 

सोमवार दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। कल सात मई को डीसी निशांत कुमार यादव की देखरेख में इन नामांकन-पत्रों की जांच व छंटनी का कार्य किया जाएगा। उसके बाद नौ मई को कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन-पत्र वापस ले सकता है। दोपहर तीन बजे के बाद 9 मई को जो उम्मीदवार शेष रह जाएंगे, उन सभी को लघु सचिवालय परिसर में चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे। आज नामांकन के समय गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह, संतलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading